बिजली ,पानी सप्लाई ना होने के कारण ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
पानी व बिजली की समस्या से परेशान कन्तेली के ग्रामीणोंं ने आज बेमेतरा दुर्ग मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.
लागातार दो घंटे तक चले इस जाम से गाडियो की लम्बी लाइन लग गई. जाम की जानकारी मिलते ही बेमेतरा थाने की पुलिस सहित तहसीलदार. नायाब तहसीलदार मौके परपहुंचे. और सड़क निर्माण कम्पनी के उपस्थित मेनेजर को फटकार लगाई और शाम तक पाईप ठीक करने कहा गया ग्रामीणोंं को समझाईश देकर चक्का जाम समाप्त करवाया गया !
ग्रामीणोंं ने बताया कि एबीपीएल कंपनी द्वारा बेमेतरा दुर्ग सड़क निर्माण का कार्यं कराया जा रहा है. जिसके द्वारा सड़क किनारे की खुदाई की गई है. आज से लगभग 7 पहले खुदाई से ग्राम में हो पानी सफ्लाई की पाईप सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा उखाड़ दि
या गया है. जिससे गांव में पानी नही पहुंच पा रहा है. हम लोग लगभग 1 साफ्ताह से तालाब के पानी पीने को मजबूर हो रहे है. ठेकेदार को कहने पर कहता है कि काम पूरा होने के बाद जोड़ दिया जायेगा. आज सबेरे जब गांव की लाइन लागातार दो घंटे तक बंद रही तो गांव के लोग आक्रोशित हो गये और और महिला पुरुष सहित चक्का जाम कर दिया !
बताना होगा कि पाईप उखड़े 7 दिन हो चुके है. गांव में पानी सप्लाई बिल्कुल भी नहीं हो रही है. लोग जैसे तैसे गांव में जिसके यहां बोर है
वहां से पानी लाकर काम चला रहे थे. किंतु जब आज लाइन लागातार बंद हो गई तो बोर वालों ने भी पानी देने से हाँथ खड़ा कर दिये! जिससे आक्रोशित ग्रामीणोंं ने मजबूर होकर चक्का जाम कर दिया !
चक्का जाम करने वाले ग्रामीणोंं में हरि वर्मा. मोहन वर्मा. मोहम्मद फारुख. रघु वर्मा. याकूब. अशोक पठारे. शैलेंद्र वर्मा. फागु निषाद. तुलसी निषाद. बेदु यादव. दीपक वर्मा. आसमां बानों. सावित्री यादव. चम्पा बाई. नीरा वर्मा. देनेश्वरी. गोदावरी वर्मा. दुलारी वर्मा. राजकुमारी सहित पूरे गांव के लोग शामिल थे !
आशीष कंठले की रिपोर्ट…