जिला चिकित्सालय में 20 लोगों के सहयोग से दिए गए दो डेड बॉडी फ्रीजर…

बेमेतरा
बेमेतरा जिला चिकित्सालय में 20 लोगों के सहयोग से दिये 2 डेड बाडी फ्रीजर
———
एसपी,मजिस्ट्रेट,सीएचएमओ के हाथों सहयोग करने वाले का किये सम्मान
—–
बेमेतरा(देवरबीजा)संजु जैन =बेमेतरा जिला चिकित्सालय में डेड बाडी फ्रीजर नही था जिससे लावारिश लाशों को रखने में परेशानी होती थी इस समस्या को देखते हु समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी के द्वारा सोशल मिडिया में डेड बाडी फ्रीजर के बारे में वायरल किये और सहयोग के लिए आगे आये और धीरे धीरे करते हुए 20 लोगों के द्वारा डेड बाडी फ्रीजर लिए सहयोग राशि भी दिये और 15 दिनों में नागपुर से डेड बाडी फ्रीजर भी आ गया ।जिसको 23 मई दिन बुधवार को सुबह 11 बजे बेमेतरा जिला अस्पताल में बेमेतरा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र गर्ग, मजिस्ट्रेट के पी सिंह भदौरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन डा पाल एव अन्य अतिथियो के उपस्थिति में हास्पीटल को सौंपे
सर्वप्रथम एसपी श्री गर्ग का स्वागत संजय सुराना ने किये एवं अतिथियों का स्वागत किया गया एसपी, मजिस्ट्रेट, सीएचएमओ,सिविल सर्जन सभी ने अपने विचार रखे और इस सराहनीय कार्य के लिए ताराचंद माहेश्वरी के साथ सभी सहयोग करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किये ।अतिथियों के द्वारा दानदाताओं
का सम्मान किया गया ताराचंद माहेश्वरी, नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा,संजय सुराना, कोमल जैन, राजेश शर्मा, दुल्लीचंद चांडक,नीतु कोठारी, बंटी अरोरा, सीटू छाबड़ा, वीनू छाबड़ा,सुनील गिलड़ा, पंकज अग्रवाल (थानखम्हरिया), संजु जैन पत्रकार (देवरबीजा), दुल्लीचंद मुंदड़ा, किरण सिंह ठाकुर,प्रवीण सिंग जेवरा, मुकेश भुतड़ा,सुधीर कसार,नरेश साहु , निशा चौबे इन सभी का सम्मान किया गया ।
एवं इस कार्यक्रममें उपस्थित
शत्रुहन साहू,,डॉली महिश्वरी,मुस्कान कोठारी,रश्मि ताम्रकार,डॉ विनय ताम्रकार,डॉ प्रदीप तिवारी,डॉ नरेश तिवारी,राकेश मोहन शर्मा,वर्षा गौतम, विनोद राघव(लायनेस),सुनील गिलड़ा, नथमल कोठारी,रीना साहू,कमला साहू, नालेश्वर साहू (शिक्षक),दीपेश साहू प्रफुल शर्मा,सौरभ तिवारीएवं समस्त हास्पीटल, जनप्रतिनिधि ,लायंस क्लब के सदस्य एवं आदि शामिल थे
——
संजु जैन देवरबीजा की रिपोर्ट