बदनारा सोसायटी को मिला 2.71 करोड़ का बीमा क्लेम …
बदनारा सोसाईटी को मिला 2.71 करोड़ का बीमा क्लेम
बेमेतरा 22 मई 2018:- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2016 के सेवा सहकारी समिति बदनारा, वि.खं.-नवागढ़ के बीमित किन्तु क्लेम प्राप्त करने हेतु छुटे हुए किसानों को बीमा कंपनी द्वारा लगभग 2.71 करोड़ की राशि जारी कर दी है।
पात्र किसानों को उनकी पात्रतानुसार बीमा दावा राशि का भुगतान जल्द ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा किसानों के खातों में समायोजित कर दी जाएगी।
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि खरीफ 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बदनारा, नवागढ़ के अंतर्गत आने वाले 2600 से अधिक ऋणी किसानों का प्रीमियम राशि काटकर बीमा प्रस्ताव सहित किसान सूची बीमा कंपनी को उपलब्ध कराया गया।
बीमा कंपनी द्वारा 1268 कृषकों को बीमा दावा राशि का भुगतान किया, शेष 1332 कृषकों को बैंक के द्वारा त्रुटिपूर्ण ग्राम पंचायत का नाम अंकित कर बीमा प्रस्ताव बीमा कंपनी को भेजने के कारण, दावा राशि भुगतान से वंचित कर दिया गया। इस प्रकरण पर जिला स्तर से शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। शासन ने अधिसूचित बीमा कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड को निर्देशित किया गया,
जिसके फलस्वरूप बीमा कंपनी ने बीमा भुगतान से वंचित कृषकों के लिए राशि 2 करोड़ 71 लाख रूपए का भुगतान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग को जारी कर दिया है। शीघ्र ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा सेवा सहकारी समिति बदनारा को पात्र कृषकों के पात्रतानुसार बीमा दावा राशि कृषकों के खातों में जारी कर दिया जावेगा।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…