लंबित आवेदनों को शीघ्र ही निराकरण करने के” कलेक्टर “के निर्देश…
लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देष
कलेक्टर ने विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की
बेमेतरा 22 मई 2018:- कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टोरेट के दृष्टि सभाकक्ष में समय-सीमा की (टी.एल.) बैठक लेकर लंबित आवेदनों के त्वरित निपटारा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री जनदर्शन, संभागायुक्त एवं अन्य उच्च कार्यालय से प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय-सीमा प्रकरणों के साथ कलेेक्टर जनदर्शन, पी.जी.एन., जनसमस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में केन्द्रीय विद्यालय ग्राम बहेरा में बनेगा, जिसके लिए जमीन चिन्हांकित कर दी गई है। कलेक्टर ने जिले के सभी एस.डी.एम. को निर्देश दिए कि वे च्वाईस सेन्टर एवं काॅमन सर्विस सेन्टर का निरीक्षण करें। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर द्वय श्री एस.आर. महिलांग, श्री के.एस. मंडावी सहित जिलास्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने विकास यात्रा के संबंध में अधिकारियों के बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अब 31 मई को नवागढ़ ब्लाॅक के ग्राम सम्बलपुर एवं 07 जून को जिला मुख्यालय बेमेतरा में विकास एवं निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे एवं श्रमिकों को टूल किट्स का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह सम्बलपुर में 130 करोड़ 61 लाख रूपए के 25 कार्याें का लोकार्पण एवं 26 कार्याें का भूमिपूजन करेंगे। इसी तरह बेमेतरा में 318 करोड़ 86 लाख रूपए के 40 कार्याें का लोकार्पण एवं 32 कार्याें का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 2 हजार हितग्राहियों को सायकल, 500 श्रमिकों को टूल किट्स वितरित करेंगे। डाॅ. रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को आबादी जमीन का पट्टा प्रदाय करेंगे, इनमें एक लाख 4 हजार ग्रामीण क्षेत्र एवं 9 हजार 266 नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत शामिल है। अंत्यावसायी वित्त विकास योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री पांच हितग्राहियों को ई-रिक्शा की चाबी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री के हाथों 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले जिले के पांच अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आनलाॅईन पेंशन मैनेजमंेट सिस्टम के अंतर्गत अंशदायी पेंशन योजना राशि का भुगतान करेंगे। कलेक्टर ने संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इसकी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…