कलेक्टर जनदर्शन में पहुचे 185 आमजन…
कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे 185 आमजन
बेमेतरा 22 मई 2018:- कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मंगलवार को जिले के विभिन्न अंचलों से पहुंचे 185 आमजनों की समस्याओं तथा मांगों को एक-एक कर सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
संयुक्त जिला कार्यालय भवन के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में विभिन्न विभागों से संबंधित 185 आवेदन प्राप्त हुए। जिलाधीश ने लोगों की समस्या का समाधान हेतु संबंधित विभाग को रिमार्क कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर जनदर्शन में बैटरी चलित ट्राॅयसायकल दिलाने, शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास दिलानेे, आबादी भूमि दिलाने, सूखा राहत राशि दिलाने, लंबित छात्रवृत्ति राशि दिलाने, नया ट्रांसफार्मर लगवाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने,
अतिक्रमण हटाने तथा पेयजल हेतु पानी की उपलब्धता सहित अन्य समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया गया। कलेक्टर जनदर्शन में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर द्वय श्री के.एस. मंडावी, श्री एस.आर. महिलांग, एस.डी.एम. बेमेतरा श्री डी.एन. कश्यप, एस.डी.एम. बेरला श्री आर.पी. आंचला, नवागढ़ श्रीमती सिल्ली थाॅमस, साजा- श्री यू.एस. साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…