इस साल भी किसानों को ठगा बीमा कंपनियों ने…
…धमतरी ;-
मे इस साल भी बीमा कंपनियों ने किसानों को ठग लिया। अपनी हजारों लाखों की फसल मौसम की बेइमानी से लूटा चुके किसानों को जख्म पर नमक छिड़कते हुए बीमा कंपनियों ने किसी को 5 रुपया, तो किसी को 10 रुपये का मुआवजा थमा दिया है।…
…दरअसल बीते खरीफ सीजन में कम बारिश और कीट प्रकोप से धान की फसल बुरी तरह से चैपट हो गयी थी। …..सरकार ने धमतरी जिले के चारों ब्लाक को सूखाग्रस्त घोषित किया था। चैपट हुई फसल का मुआवजा मिल जाये….. इस उम्मीद में जिले के 70169 किसानों ने फसल बीमा कराया था। नवंबर-दिसंबर में शासन ने फसल क्षति का सर्वे कराकर सूखे से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनवाई……
लेकिन अब जब बीमा क्लेम लेने की बारी आई है… तो किसानों को मात्र 2 से 5 रूपए फसल बीमा की राशि थमा दी।….. अब किसानों को तो मानों सांप सूंघ गया है…. करें तो क्या करें…..अब किसान नेता बीमा कंपनी के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कर रहे है।….. धमतरी जिले मे बीमा क्लेम भुगतान के पहले चरण में 8722 किसानों के बैंक खाते में राशि जारी की जा रही है। सरकारी दस्तावेज की बात करे तो इनमें से 2 हजार से अधिक किसान ऐसे है……. जिन्हें 2 रुपये से 5 रूपए ही बीमा क्लेम मिला है …
…।कुरूद ब्लाक के ग्राम अछोटी में 163 किसानों के खाते में सबसे कम राशि आई है….. इन्हें मात्र 2.83 रूपए से 1871 रूपए तक बीमा क्लेम मिला है।….. एक किसान ने बताया की ढाई एकड़ में धान की फसल ली थी….. अल्प वर्षा के कारण मात्र 15 से 20 बोरा ही उत्पादन हुआ……जबकि 2016 के खरीफ सीजन में 35 से 40 बोरा प्रति एकड़ उत्पादन हुआ था। …….लेकिन उनको बीमा क्लेम के रूप में उसके बैंक खाते में मात्र 2.83 रूपए ही आए।.
….वही एक किसान ने बताया की उसने 4 एकड़ में धान की फसल ली थी……जिसे 35 हजार रूपए का नुकसान सूखे के कारण हुआ…..अब बीमा क्लेम के रूप में उसके खाते में मात्र 70.12 रूपए ही आया।…….. बहरहाल जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच की बात कह रहे है…..
देवेंद्र युवराज की रिपोर्ट…