अवैध रेत खनन व परिवहन करते ट्रेक्टर को खनिज विभाग द्वारा पकड़ा गया…

0
Spread the love

बेमेतरा
देवकर(डगनिया) से अवैध रेत भरकर ला रहे टैक्टर को देवकर में खनिज विभाग के द्वारा पकडे
—–
देवकर चौकी का मामला
3 ट्रेक्टर जिसमें दो सोल्ड एवं एक पुराना ट्रैक्टर
——-
बेमेतरा =देवरबीजा(संजु जैन)=देवकर चौकी के अंतर्गत कुछ दिनों से अवैध मुरूम,मिट्टी,रेत खनन,अवैध ब्लास्टिंग का मामला सामने आ रहा था ।
मजेदार की बात या है की खनिज विभाग के अधिकारी बोलते है की कोई अवैध ब्लास्टिंग नही हो रहा है ।जब विभाग का पोल उस समय खुली जब देवकर चौकी के द्वारा अवैध ब्लस्टिंग के लिए रखे बारूद,तार जैसे अन्य समान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया
इसी प्रकार ग्राम डगनिया से अवैध रेत खनन करके 3 टैक्टर रेत भरकर आ रहे थे जिसको खनिज विभाग के द्वारा पकडे जिसमें 2टैक्टर सोल्ड एक पुराना जो
विनोद कुंजाम ट्रैक्टर नंबर cg0 7as 97 46 देवकर का ही है
नरेश कुमार,श्रीकुमार मारकंडेय इन दोनों का ट्रैक्टर सोल्ड है ।
छतीसगढ गौण खनिज अधिनियम 71/5 के तहत कार्यवाही किया गया है ।और देवकर चौकी में खडा किया गया
मजेदार की बात जब खनिज विभाग द्वारा जानकारी तो दिया है जब नाम और कौन कौन कार्यवाही में थे तो बोले की नाम मत लिखना खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही किया गया है बस लिखना
——-
संजु जैन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed