कलेक्टर ने ली पंचायत सचिवों एवं पटवारियों की बैठक….
कलेक्टर ने ली साजा में पंचायत सचिवों एवं पटवारियों की बैठक
बेमेतरा 21 मई 2018:- कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जिले के विकासखंड मुख्यालय साजा में पंचायत सचिवों एवं पटवारियों की बैठक लेकर विकास यात्रा के तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने पंचायत सचिवों को कहा कि विकास यात्रा के पूर्व लंबित मजदूरी भुगतान एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पेंशन की राशि हितग्राहियों की बैंक खाते में अंतरित कर दी गई है, जिसमें उनका आधार लिंक जुड़ा हो। इसकी जानकारी हितग्राहियों को देने के निर्देश पंचायत सचिवों को दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि साजा विकासखंड के अंतर्गत जो भी अपूर्ण कार्य जैसे- निर्मला घाट, सामुदायिक भवन, सी.सी. रोड, सांस्कृतिक मंच निर्माण, आंगनबाड़ी भवन आदि कार्य को शीघ्र पूरा करने की कार्यवाही करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, एस.डी.एम साजा श्री यू.एस. साहू, जनपद सी.ई.ओ. डाॅ. अनिता जैन, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके पूर्व कलेक्टर ने नवागढ़ ब्लाॅक के सम्बलपुर में विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की स्वागत सभा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल, मंच, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, बेरीकेट्स और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…