जिला अस्पताल द्वारा जीवनदीप समिति को सौपी जाएगी दो डेड बॉडी फ्रीज़र …
बेमेतरा
23 मई को बेमेतरा जिला अस्पताल जीवनदीप समिति को सौंपा जायेगा 2 डेड बाॅडी फ्रिजर
———
1=डेड बाडी फ्रीजर खरीदने, वाट्सएप ग्रुप पर चलाया अभियान,
2=4 घंटे के भीतर 20 लोगो ने जुटाएं डेढ़ लाख
3=नागपुर से पहुंचे दो फ्रीजर, लोगों की सेवा के लिए जिला अस्पताल की जीवनदीप समिति को सौंपा जायेगा
—————
बेमेतरा(देवरबीजा) =हर कार्य के लिए सरकार पर निर्भरता ना हो, इस भाव को लेकर समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी ने डेड बाडी फ्रीजर खरीदने के लिए वाट्सएप पर अभियान चलाया। वाट्सएप ग्रुप में समाजसेवी की ओर से मैसेज भेजने के 4 घण्टे के भीतर इस सराहनीय पहल से 20 लोगों ने जुड़ने के साथ आवश्यक फण्ड देने पर सहमति दी। दानदाताओं से ढेड़ लाख रूपए फण्ड जुटाने के बाद नागपुर से दो डेड बाडी फ्रीजर मंगाए गए,
जो शुक्रवार को बेमेतरा पहुंचे। दोनो फ्रीजर को जिला अस्पताल की जीवनदीप समिति को 23 मई को सुबह 11 बजे सौंपा जायेगा
गौरतलब हो कि लावारिस लाश मिलने की स्थिति में कुछ दिनों तक उसे सुरक्षित रखने फ्रीजर की जरूरत महसूस की जा रही थी। जिले में कही भी फ्रीजर की व्यवस्था नही होने पर अज्ञात शव मिलने पर 24 घण्टे के भीतर आनन फानन में पुलिस द्वारा दफना दिया जाता था। यहां शव की शिनाख्त के लिए परिजनों के पहुंचने का इंतजार भी नही किया जाता था।
4 घण्टे के भीतर अभियान से जुड़े 20 लोग समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी ने बताया कि दुख की घड़ी में परिवारवालों को राहत मिलती नही देख, पहले एक फ्रीजर खरीदने का निर्णय लेकर दर्जनभर वाट्सएप ग्रुप में अभियान चलाया गया। इस पहल से लोग जुड़ते गए और 4 घण्टे के भीतर 20 लोगों ने आर्थिक सहयोग करने पर सहमति दी। इसके बाद सबकी रजामंदी से दो फ्रीजर खरीदने का निर्णय लिया गया।
फ्रीजर खरीदने में सहयोग देने वाले 20 दानदाता सहयोग करने वालों में ताराचंद माहेश्वरी, नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा, संजय सुराना, कोमल जैन, राजेश शर्मा, दुल्लीचंद चांडक, नीतु कोठारी, बंटी अरोरा, सीटू छाबड़ा, वीनू छाबड़ा, सुनील गिलड़ा, पंकज अग्रवाल (थानखम्हरिया), संजु जैन पत्रकार (देवरबीजा), दुल्लीचंद मुंदड़ा,भवानी शंकर शर्मा, प्रवीण सिंग जेवरा, मुकेश भुतड़ा, सुधीर कसार, राकेश मोहन शर्मा, निशा चौबे शामिल है।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, फ्रीजर
समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी ने कहा कि बीते माह दो अज्ञात शव मिलने के बाद उनके परिजनों के आए बगैर आनन फानन में पुलिस द्वारा दफना दिया गया। फ्रीजर की व्यवस्था नही होने की वजह से पुलिस भी मजबूर है। ऐसे में परिजन के पहुंचने पर कब्र खोदकर शव को फिर से बाहर निकाला जाता है। जो परिवारवालों के लिए काफी दुखदाई होता है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से लोगों को फ्रीजर निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
गौरतलब हो की जो काम शासन ,प्रशासन,को करना था लेकिन यहां काम समाजसेवी के द्वारा किया गया इस सहारानीय कार्य के लिए सभी दानदाताओं को बेमेतरा जिले वासीयों ने धन्यवाद ज्ञापित किये
——–
संजु जैन देवरबीजा की रिपोर्ट
——