1 जून को विकास यात्रा के सम्बंध में बैठक…
देवरबीजा में 1 जुन को मुख्यमंत्री डा रमन सिंह का विकास यात्रा के संबंध में बैठक रखा गया
——–
1=देवांगन समाज के भवन में रखा गया बैठक
2=विभिन्न मुद्दों पर हुआ चर्चा
—
बेमेतरा(देवरबीजा) =पुरे प्रदेश में 12 मई से विकास यात्रा शुरू हुआ है ।जिसके तहत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरबीजा में भी मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का विकास यात्रा देवरबीजा खेल मैदान पर आयेंगे जिसके लिए बेरला मंडल के द्वारा बैठक 20 मई को रखा गया था ।इस बैठक में बेमेतरा विधानसभा के विधायक अवधेश सिंह चंदेल,भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ.रघुनंदन तिवारी,प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमति संध्या परगनिहा,बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती ममता देवांगन,मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सर्वप्रथम विधायक एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चैल्य चित्र में पुजा अर्चना किया गय ।विधायक श्री चंदेल का स्वागत बेरला मंडल अध्यक्ष विनोद दुबे ने पुष्प माला से स्वागत किये
तत्पश्चात 1 जुन को मुख्यमंत्री डा रमन सिंह का विकास यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की राहुल गांधी के रोड शो में पुरे दुर्ग के सड़कों में बैनर पोस्ट झंडा लगा था ।उससे ज्यादा हम लोगों को देवकर से लेकर पुरे बेमेतरा तक झंडा ,बैनर,पोस्ट लगाना है और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है ।
श्री शर्मा ने आगे कहा की सभी कार्यकर्ता शाम 4 बजे कोदवा पहुँचना है और वही से देवरबीजा लाना है ।
विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने कहा की सभी जोन प्रभारी ,बुथ प्रभारी अपने अपने बुथ में बैठक लेकर कौन कौन कितने गाडी लेकर आ रहे है उसको मंडल अध्यक्ष को बताना है ।श्री चंदेल ने कहा की मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का भव्य स्वागत करना है ।और गैस एजेंसी संचालक से संपर्क कर लेना और स्वागत द्वार में गैस सिलेंडर रखना क्योकि केंद्र सरकार का बहुत ही महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है ।देवरबीजा में 5:45 से 6:15 तक स्वागत सभा का रहेगा
विधायक अवधेश सिंह चंदेल के हाथों राकेश साहु का भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किये 17 मई को मुख्यमंत्री निवास में जाकर राकेश साहु ने अपने कार्यकर्ता सहित करीब 2000 से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे ।
इस बैठक में उपस्थित
संजीव तिवारी विधायक प्रतिनिधि,
सुनील सिंह राजपूत मंडल महामंत्री, शांतिलाल जैन,गौकरण साहु ,घनश्याम,
श्रीमती सीमा यादव,प्रकाश पुरी,सुशील पुरी,युवराज दुबे,नंदु सलुजा,सिया राम, प्रीतम सलुजा,उतम देवांगन,मनोज गुप्ता, मनोहर देवांगन, मनोज, रामसहाय, बलराम,जलेश, परमेश्वर भुवनेश्वर, बाबूलाल,मंशा राम,दिनेश,गोवर्धन देवांगन एवं पुरे बुथ ,जोन,एवं आसपास के भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे
———-
संजु जैन देवरबीजा की रिपोर्ट…