शहीद जवान का अंतिम संस्कार…

0
Spread the love

…. शहीद जवान का अंतिम संस्कार ……

……. रविवार को दंतेवाड़ा के किरंदुल के पास चोलनार में हुए नक्सली हमले में धमतरी जिले के ग्राम परेवाडीह निवासी पुलिस जवान टिकेश्वर धु्रव शहीद हो गया। …..शहीद हुए जवान के मौत से पूरे धमतरी जिले और गांव में शोक की लहर है…..तो वही जवान के गृहग्राम परेवाडीह मे लोगो के आॅखो से आॅसू थमने का नाम नही ले रहा है…. रविवार देर रात शहीद जवान के पार्थिव शरीर को हेलीक्पटर से रायपुर लाया…….. जहां से जवान के शव को उनके गृहग्राम परेवाडीह लाया गया …….. जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद के पार्थिव शरीर का अतिम संस्कार किया गया ……वही शहीद जवान के पिता से केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सीएम रमन सिंह ने फोन पर बातचीत किया….और संवेदना प्रकट करते हुऐ पूरे परिवार को ढांढस बंधाया…….. शहीद जवान के करीबियो को यकीन ही नही हो रहा था कि अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के हर वक्त मे खुशियॅा बिखेरेने वाला …… जाॅबाज सिपाही टिकेश्वर धु्रव अब उनके बीच नही रहा…..गम के माहौल मे 34 साल के इस सिपाही के शहादत को सलाम करने उसके घर मे पूरा इलाका जूट गया….बताया जा रहा है की शहीद आरक्षक टिकेश्वर धु्रव वर्ष 2007 में पुलिस में भर्ती हुआ।….और उनके परिवार में माता पिता पत्नी तारिणी ध्रुव पुत्री नम्रता और दो भाई है……..सोमवार को इनके गृहग्राम मे अत्येष्ठि के दौरान पुलिस और राजनैतिक दलो से जूडे हस्तियो के अलावा आमलोग शहीद के पार्थिव शरीर अन्तिम दर्शन के बाद सिसक पडे…. भले ही नक्सलियो ने परेवाडीह के लाल को शहीद कर दिया पर उनके परिजनो के हौसले नही तोड पाए…….परिजनो की माने तो उनका सपूत शुरू से ही बहादूर था और हमेशा ही घर मे सेना या फिर पुलिस मे जाकर देश की सेवा करने की बात कहता था…..परिजनो ने बताया की टिकेश्वर की पहली पोस्टिग शुरू मे नक्सली ईलाके मे हुआ था तभी से वही अपनी सेवा दे रहा था…..इसके साथ ही शहीद जवान ने कभी भी अपने परिवार वालो के ये अहसास नही दिलाया की वे हमेश खतरो के साये मे रहता था…..और यही वजह है की उन्हे टिकेश्वर धु्रव के वतन पर कुर्बान होने पर फक्र है…… वही पुलिस के आला अफसरो ने भी शहीद सिपाही के जज्बे की तारिफ की…….साथ शहीद के परिजनो को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है ………..

देवेंद्र युवराज की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed