बिजली कटौती से लोगो मे आक्रोश, देवकर नगर की घटना…

0
Spread the love

बेमेतरा जिले की खबर
*देवकर नगर मे बिजली कटौती से लोगों मे आक्रोश भड़का*
*पच्चीसो बार बिजली बंद चालू से कई काम हो रहे प्रभावित*
1 जुन को विरोध प्रदर्शन कर सकते है
मुख्यमंत्री का आयेगा विकास यात्रा
——
बेमेतरा (देवकर)=नगर देवकर सहित आसपास के ग्रामों के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मानो बिजली विभाग की कहर ढा रही है भारी गर्मी और उमस के इस मौसम मे बार बार बिजली सप्लाई मे अवरोध उत्पन्न होने से लोगों की रात  की निदं सुबह चैन छिन लिया है एक दिन में पच्चीसो बार विधूत अप डाउन होने से संबंधित व्यापार  संबंधित उपकरनो से काम मे बाधा उत्पन्न होने से लोग हलाकान है कई बिजली उपकरन खराब हो रहे हैं तथा लोगों की गर्मी और उमस से बेहाल है।
         बिजली विभाग के द्वारा अधोषित बिजली कटौती  बार बार ट्रीप और वोल्टेज कम ज्यादा होने से भी उपभोक्ताओं मे गुस्सा भड़का हुआ है देवकर नगर नगरी निकाय क्षेत्र मे आता है उसके बाद भी ग्रामीण कटौती होने पर देवकर टाऊन बंद कर दिया जाता है संबंधित अधिकारियों से बात करने पर जवाब मिलता है की जहाँ एस डी एम रेंज के अधिकारी रहते है वहां बिजली कटौती नहीं होती बाकी जगहों पर अधोषित बिजली कटौती होगी तो देवकर वासी कहां से नगर मे इस रेंज के अधिकारी को लायेगे शासन प्रशासन की जो भी टेक्स है उसे तो वे अदा करते है तो फिर नगर को अनदेखा क्यों किया जाता है देवकर को भी तहसील ब्लाक बना कर अधिकारियों की मुख्यालय बना दो आम जनता त्रस्त है परेशानी मे है गृहणीयो, बच्चों छात्र छाञाओ व्यापारीयो बैंक व शासकीय विभाग भी काफी प्रवावित हो रहें हैं ।
             लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता जा रहा है मरीजों की खस्ता हाल हो रहा है आखिर वे करें तो क्या करें एक ओर प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है किस बात की विकास यात्रा आम जनता को बिजली  पानी सड़क  बुनियादी सुविधा ही तो चाहिऐ उसे शासन दे नहीं पा रही हैं और ढिढोरां पिटने निकली है विकास के बातों का वे नेता गण एक रात ग्रामों मे रूककर देखें कैसा तकलिफ है लोगों को तो पता चलेगा विकास की बातों का बिजली व्यवस्था पुरी तरह ध्वस्त एवं अस्त व्यस्त हो चूका है विधूत सप्लाई का तार जजॆर हालत में पड़ी है जिससे थोड़ी सी बारिश  व हवा आंधी से तार टूट टूट कर गिर जाते है जगह जगह ट्रांसफार्मरो के केबल तार जल रहे है जिसके रिपेयरिंग के नाम पर पुरा नगर का विधूत कई कई धन्टो बंद कर सुधार का किया जाता है ।
               सब स्टेशन की हालत खराब है विधूत रिपेयरिंग के लिऐ कमॆचारीयो के पास सामान उपलब्ध नहीं है जान जोखिम मे डाल कर वे सुधार कायॆ करते है सुधर गया तो ठिक नहीं तो रात भर पड़े रहो गर्मी उमस मच्छरो के साथ संग्राम करते हुवे संबंधित अधिकारी मुख्यालय मे रहते नहीं है वे दुगॆ  रायपुर जाकर ए,सी,की कूलर की ठंडी हवा मे रात भर सो रहे है उन्हें क्या मतलब लोगों की दुख तकलीफ से नेता गण भाषण दे कर चले जाते है मरते है पिसा रहे है तो आम जनता जो उन्हें उनकी अधिकार का हिस्सा भी नहीं नसीब होता ।
               शिकायत करने पर कोई सुनने वाला नहीं गुस्सा मे आकर आन्दोलन करने पर पुलिस की डन्डा और कड़ी कानूनी  कायॆवाही तो आखिर जनता करे तो क्या करे ये बात बताने सरकार को निकलना चाहिये न की विकास यात्रा के नाम पर लोगों की दुख ददॆ परेशानी  असुविधा को देखे तो पता चलेगा आम जनता कितना खुशहाल है कई कई दिनों तक  ग्रामीण अंचल अंधेरा के साये मे रहते है इसका मुख्य कारण विधूत विभाग मे न लाईन मेन है न परमानेटं कमॆचारी सिफॆ और सिर्फ संविदा नियुक्त कमॆचारीयो के भरोसे चल रही है विधूत विभाग जिनके पास भी अपने सुरक्षा के लिऐ कोई  साधो सामान नहीं होता बस सर पे कफन बाँध कर निकल पड़ते है विधूत सुधार के लिऐ ।
                क्या विकास की गाथा ऐसे ही बातों से कामों से लिखा जावेगा शहरों मे गौरव पथ के नाम पर  चौक चौराहे पर स्ट्रीट लाइट के नाम पर सौन्दर्य करन के नाम पर गाडॆनो और दफ्तरो पर बेहिसाब विधूत खपत हो रहे है उस बिजली से सैकड़ों गांव रोशन हो सकते है तो फिर ऐसा कानून क्यों नहीं है सरकार के पास क्या गांव मे रहने वाला व्यक्ति आदमी नहीं है इस प्रदेश का नहीं है या फिर सरकार की योजनाओं के अधिकार के पात्र नहीं है उन्हें तिलतिल मरने पर क्यों विवश किया जाता है इस बातों का जवाब शासन प्रशासन  जनता को दे हर रोज विधूत परेशानी से लोग जूझ रहे है गुस्सा आक्रोश और भडास को दबा कर सह रहे है परेशानी को कहीं ये जन आन्दोलन का उग्र रूप धारण कर लिया तो एक जन सैलाब टूट पड़ेगा एक उग्र आन्दोलन की शक्ल मे ।
———————————————– —
संजु जैन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed