गौरवपथ स्थित ध्यानचंद स्मारक की जांच की मांग- ओस्तवाल
*गौरव पथ स्थित ध्यानचंद स्मारक की जांच की मांग – ओस्तवाल*
राजनांदगांव जिला कांग्रेस कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण के चलते जिस तरह से सी.एम. का राजनांदगांव शहर के विधायक बनने के बाद से निगम के अधिकारियों – भाजपा नेताओं और ठेकेदारों को जरा भी कानून का डर और भय है ही नहीं जिसका ताजा उदाहरण गौरव पथ स्थित मेजर ध्यानचंद के खेल स्मारक के नाम पर लगभग 38 लाख रूपये की राशि खर्च की गई उस सम्पूर्ण मामले की जांच की जाये। कि इतनी लागत लगाने के बाद जिस तरह से एक आंधी तूफान की हल्की हवा में मेजर ध्यानचंद खेल स्मारक का हिस्सा टूटकर गिर गया इससे तो यह स्पष्ट हो जाता है कि गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य अधिकारियों के संरक्षण और साठ-गांठ के चलते हुआ है?
श्री ओस्तवाल ने जिले के कलेक्टर एवं निगम के महापौर मधुसूदन यादव से यह मांग की है कि मेजर ध्यानचंद के खेल स्मारक को बनाने वाले दोषी ठेकेदार एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करे एवं सम्पूर्ण इस मामले की कार्यालयीन नस्ती की जांच और इतनी लागत कैसे आई इसकी पूरी ईमानदारी से जांच यदि करवाते है तो भ्रष्टाचार करने वाले लोगों का काला कारनामा सामने आएगा और शासकीय राशि का जो दुरूपयोग हुआ है उसकी वसूली भी दोषियों से करें।