प्रेमिका के हत्यारे को आजीवन कारावास – बहुचर्चित हत्याकांड
धमतरी-
प्रेमीका के हत्यारा को आजीवन कारावास …बहुचर्चित हत्याकांड… कोर्ट का फैसला
अपने प्रेमिका का अपहरण करने के बाद जंगल में ले जाकर हत्या कर धमतरी महानदी के किनारे जलाने वाले आरोपी को अपर सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस वार्ड में रहने वाला तेजप्रकाश सेन इसी वार्ड की नगमा परवीन नामक महिला के साथ 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग के चलते विवाह का शपथ पत्र बना कर रहा था। प्रेमी तेज प्रकाश का परवीन के घर आना जाना है । 17 जनवरी 2017 को दोनों ने अलग अलग विवाह विच्छेद संबंधी शपथ पत्र बनवाया….
इसी दौरान नगमा तेजप्रकाश से पैसे की मांग करने लगी जिससे नाराज होकर तेज प्रकाश ने नगमा को मारने का प्लान बनाया। नगमा को अपनी मोटरसाइकिल में बालोद के सियादहि के जंगल ले गया। जहां गला दबाने के बाद उसे पेंचकस से मौत के घाट उतार दिया। वहां से बोरे में भरकर धमतरी लाया और लकड़ी की व्यवस्था कर रुद्रेश्वर घाट में उसे जला दिया ।दूसरे दिन राख को पानी में बहा भी दिया ।सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था ।सभी पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ग्रेगोरी तिर्की ने आरोपी को आजीवन कारावास एवं₹1000 अर्थदंड की सजा सुनाई है।
युवराज देवेंद्र की रिपोर्ट…