छत्तीसगढ़ सर्विस सेक्टर हेतु आकर्षक राज्य के रूप में उभरा – छगन मूंदड़ा

0
Spread the love

छत्तीसगढ सर्विस सेक्टर हेतु आकर्षक राज्य के रूप में उभरा- छगन मूंधड़ा

– निवेशको को आकर्षित करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य का विशेष आयोजन बॉम्बे एक्सिबिशन सेंटर, मुंबई में १६ मई 2018 को सम्पन्न किया गया। छगनलाल मूंधड़ा की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य के शीर्ष अधिकारियों का दल सुनील मिश्रा मैनिजिंग डायरेक्टर सीएसआईडीसी, डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे , मिशन डायरेक्टर नेशनल हैल्थ मिशन, विवेक आचार्या, डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन संजय सिंह, जनरल मैनेजर छत्तीसगढ़ टुरिज़्म बोर्ड, कीर्ति लाल काला, प्रिन्सिपल इनवेस्टमेंट ऑफिसर, तथा जीवन पंडित, एनआरडीए ने आयोजन को संबोधित किया। पंकज सारडा, अध्यक्ष सीआईआई छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजन का उद्बोधन करते हुए राज्य मे सर्विस सेक्टर में किए जाने वाले कार्यों के बारें मे बताया। सुनील मिश्रा, एमडी सीएसआईडीसी ने राज्य की आर्थिक प्रगति, उपलब्धि तथा राष्ट्रीय स्तर से अधिक जीडीपी विकास एवं सर्विस सेक्टर का बढ़ता हुआ योगदान एवं इस क्षेत्र में भविष्य की संभानाओं के बारे में बताया। श्री आचार्या द्वारा उद्योग तथा एजुकेशन में संबंधो में प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजना की जानकारी प्रस्तुत की गयी। संजय सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य मे पर्यटन एवं इससे संबन्धित संभावनाओं के बारे में बताया, विशेष रूप से बॅक-वॉटर स्पोर्ट्स तथा गंगरेल डैम, हसदेव बांगों डैम तथा अन्य स्थलों पर एडवेंचर टुरिज़्म का प्रस्तुतीकरण किया गया। अन्य क्षेत्रों में सर्विस सेेक्टर के महतवपूर्ण योगदान एवं निवेश की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए एनआरडीए, ओ.पी. जिंदल स्कूल द्वारा प्रस्तुति दिया गया। निवेशकों को संबोधित करते हुए छगन मूूंधड़ा ने बताया की छत्तीसगढ़ राज्य सभी क्षेत्रों के समान औद्योगिकीकरण एवं इससे स्थानीय जनता के लिये रोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ नये क्षेत्रों में निवेश के लिये लगातार किये जा रहे प्रयासों से राज्य द्रुतगति से विकास की ओर अग्रसर है । आज हम राज्य में सर्विस सेक्टर पर आधारित उद्योगों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिये आयोजित इस वर्कशाप में उपस्थित हैं। मैं यहां उपस्थित सभी उद्यमियों की ओर से इस महत्पवूर्ण वर्कशाॅप के आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करता Pहूँ। यह वर्कशाॅप सर्विस एवं इससे संबन्धित उद्योगों के राज्य में विकास हेतु उपयोगी सिद्ध होगा । इस वर्कशाॅप का हिस्सा बनना मेरे लिये सम्मान का विषय रहा एवं सभी के समक्ष अपनी बात रखते हुए बहुत ही प्रसन्नता महससू हुई । तेजी से बढत़े सविर्स सेक्टर, तथा इन उत्पादों के बाजार एवं रिटेल सेक्टर की प्रगति को देखते हुए भविष्य की आवश्यकताओं, बाजार के अध्ययन, एवं निवेश को प्रोत्साहन देने के लिये यह आयोजन महत्वपूर्ण है । छत्तीसगढ़ देश का 10 वां बड़ा राज्य है । भारत सरकार की ‘‘मेक इन इंडिया‘‘ अभियान को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ राज्य अग्रणी रहा है । ‘ईज आॅफ डूईंग बिजनेस‘ के क्षेत्र में देश में छत्तीसगढ़ राज्य को 32 राज्यों में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है । छत्तीसगढ़ 7 राज्यों से अपनी सीमा साझा करता है अतः यह मध्य भारत के बाजार हेतु एक गेटवे के रुप में स्थापित हो चकुा है। क्षमताओं के अधिकाधिक उपयोग, प्राकृतिक संसाधनों की प्राचुरता एवं कुशल प्रशासन के कारण छत्तीसगढ़ निवेश के लिये पसंदीदा स्थल के रुप में उभरा है। भूमि, जल, विद्युत, बाजार, शासकीय नीतियां तथा व्यापार हेतु अच्छे वातावरण के कारण छत्तीसगढ़ निवेशकों के लिये पूर्ण गंतव्य है। यह वर्कशाॅप राज्य में नये क्षेत्रों में मील का पत्थर साबित होगा एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य उत्तरोत्तर प्रगति करेगा । समापन समारोह में छगन मूूंधड़ा ने देश -विदेश के सर्विस सेक्टर के निवेशकों से मुलाकात कर राज्य द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों की चर्चा की तथा प्रमुख रूप से जाम्बिया, कोंगों, घाना आदि देशो से आयें निवेशको से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में निवेश हेतु आमंत्रित किया ।

सुदीप्तो चटर्जी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed