कलेक्टर ने किया पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण…
कलेक्टर ने किया पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण
बेमेतरा 17 मई 2018:- कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज गुरूवार को सवेरे नवागढ़ ब्लाॅक के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्याें एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने अंधियाखोर स्थित कर्मा सामुदायिक भवन, निर्माणाधीन सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने काम बंद पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत सचिव श्री प्रहलाद दास मानिकपुरी को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। वर्तमान में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण गढ्डे में कराया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के आंगनबाड़ी भवन अनुकूल स्थान पर निर्मित होना चाहिए ताकि उन्हें सहुलियत हो। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत खपरी (एन) में 14 लाख रूपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत खपरी एवं समेसर के आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पायी गई, वहां केवल सहायिका उपस्थित थी। सहायिका ने बताया कि गर्मी के कारण बच्चे केन्द्र में नहीं आ रहे है। आंबा कार्यकर्ता अनुपस्थित पायी गई। खपरी केन्द्र की सहायिका ने बताया कि आंबा कार्यकर्ता श्रीमती प्रभा बंजारे के बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण ईलाज के लिए रायपुर प्रवास पर है। समेसर की आंबा कार्यकर्ता श्रीमती कमला बघेल केन्द्र में उपस्थित नहीं थी। कलेक्टर ने बारिश के सीजन में खपरी (एन) पंचायत भवन परिसर में फलदार पौधे लगाने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, जनपद पंचायत नवागढ़ के सी.ई.ओ. श्री विनायक शर्मा भी उपस्थित थे।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…