विकास यात्रा में पंचायत प्रतिनिधि अपनी सक्रिय भागीदारी निभाये- सहकारिता मंत्री
विकास यात्रा में पंचायत प्रतिनिधि अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं – सहकारिता मंत्री श्री बघेल
नवागढ़ ब्लाॅक के सरपंचों एवं सचिवों की बैठक आयोजित
बेमेतरा 17 मई 2018:- सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज गुरूवार को जनपद पंचायत नवागढ़ के सभाकक्ष में संरपचों, पंचायत सचिवों की बैठक लेकर विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. श्री विनायक शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री श्री बघेल ने सरपंचों से कहा कि अपूर्ण कार्याें को शीघ्र पूरा करायें। इसके अलावा मनरेगा का मजदूरी भुगतान, पेंशन का भुगतान विकास यात्रा के पूर्व कर लेंवे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार द्वारा आम जनता की भलाई के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित करती है। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह द्वारा पिछले लगभग साढ़े चैदह वर्षाें में अनेक विकास कार्य कराए गए है। इसी की जानकारी आम जनता तक देने के लिए प्रदेश व्यापी विकास यात्रा दंतेवाड़ा से निकाली गई है। इस यात्रा का बेमेतरा जिले में भी आगमन होगा। यह प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है, इस उत्सव को हमें उत्साह के साथ सेलिबे्रट करना है, इसमें पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह स्वयं ही ग्राम सुराज, लोक सुराज और विकास यात्रा आदि के माध्यमों से योजनाओं के क्रियान्वयन से रूबरू होने जनता के बीच पहुंच रहे है।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री 28 मई को संबलपुर में हितग्राहियों को श्रम विभाग की ओर से सायकल एवं टूल कीट्स का वितरण करेंगे। इस दौरान वे विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। श्री कावरे ने सरपंचों से कहा कि हाल ही में संपन्न लोक सुराज एवं ग्राम स्वराज अभियान में आप लोगों की सक्रिय भागीदारी रही। उसी तरह विकास यात्रा में भी पंचायत प्रतिनिधि अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। जिलाधीश ने बताया कि मुख्यमंत्री का विकास रथ नांदघाट से शुरू होकर कुरा, मेहना होकर संबलपुर आगमन होगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जिला मुंगेली के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री मनोज सिन्हा, विकास विस्तार अधिकारी श्री एल.एल. निषाद, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री शर्मा, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी श्री अजय सिंह भुवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…