सहकारिता मंत्री ने किया उद्यान सौंदर्यीकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण…

0
Spread the love

सहकारिता मंत्री ने किया उद्यान सौन्दर्यीकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण
बेमेतरा 17 मई 2018:- सहकारिता, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवागढ़ स्थित महामाया मंदिर के निकट उद्यान सौन्दर्यीकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके लिए शासन द्वारा तीन करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए है। इस मौके पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे भी उपस्थित थे। भविष्य में इसके पूर्ण होने पर नागरिकों एवं छोटे बच्चों को उद्यान का लाभ मिलने लगेगा। उद्यान में बच्चों के लिए झुला भी स्थापित करने की योजना है। इसके पहले मंत्री ने नवागढ़ बस स्टैण्ड के पास नगर पंचायत द्वारा बनाई गई 16-16 दुकानों का भी अवलोकन किया। उन्होंने नगर पंचायत के सी.एम.ओ.ं को दुकानों के आबंटन करने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप लगभग 35 लाख रूपए की लागत से बनने वाले टाउन हाल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री विकासधर दीवान, श्री मुकेश तंबोली सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित थे। इसके पहले सहकारिता मंत्री एवं कलेक्टर ने नवागढ़ के ऐतिहासिक गणेश मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना किए।

आशीष कंठले की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed