जल संसाधन विभाग के सचिव द्वारा मोबाइल एप लॉन्च…
जल संसाधन विभाग के सचिव द्वारा मोबाईल एप लान्च
बेमेतरा 14 मई 2018:- जल संसाधन विभाग के सचिव श्री सोनमणी वोरा द्वारा एक नया प्रयास मोबाईल एप के माध्यम से विभाग में शुरू किया है। जिसके अनुसार प्रदेश में निर्मित लघु योजनाएं जिनसे कि रूपंाकित सिंचाई से कम सिंचाई हो पा रही है, उनसे रूपांकित सिंचाई के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये विभाग में समस्त उप अभियंता एवं सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों को 05-05 लघु योजनाआंे का सर्वे समय-सीमा 14 से 26 मई 2018 तक करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता बेमेतरा ने बताया कि इसके अंतर्गत अधिकारियों को उन योजनाओं के ऐसे 05 फोटोग्राफ्स लेने होगें जो कि कम सिंचाई होने का प्रमुख कारण होगें। सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होने के पश्चात् उन पुरानी सिंचाई योजनाओं की खामियों को दूर करने हेेतु योजनावार प्राथमिकता तय की जावेगी तथा मनरेगा, डी.एम.एफ., विभागीय मद से राशि प्राप्त कर इन पुरानी योजनाओं को पुर्नजीवित करने का एक अभिनव प्रयास होगा एवं निश्चित ही प्रदेश में सिंचाई रकबा बढ़ाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…