जारी है चोरों का बोलबाला…
देवरबीजा के दुर्गेश साहु जनरल स्टोर्स के दुकान में चोरी
—–
मामला=बेमेतरा थाने का
1=फिर चालू हुआ देवरबीजा में चोरी होने का सिलसिला
2=करीब 15 दिन पहले हुआ था साउंड सर्विस दुकान चोरी
3=सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचे बेमेतरा थाना टीआई एवं जिला क्राइम ब्रांच की टीम
4=देवरबीजा में पुलिस चौकी खोलने की मांग
—–
बेमेतरा(देवरबीजा) =बेमेतरा जिले में इन दिनों चोरी ,लुटपाट,जैसे अन्य घटना सुनने का बहुत ज्यादा आ रहा है ।
ऐसी एक मामला बेरला ब्लाॅक एवं बेमेतरा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरबीजा बस स्टैड में संचालित दुर्गेश साहु जनरल स्टोर्स की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है।
दुकान संचालक दुर्गेश साहु ने बताया कि 14 मई को रात्रि 08:30 बजे दुकान को बंद करके घर गया था ।15 मई को सुबह 8:30 बजे दुकान का शटर खोला तो देखा की दुकान का सामानबिखरा पड़ा था फिर अंदर गया तो टीन सेट उखडा हुआ था ।तब शंका हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति दिवाल फांद कर दुकान के टीन सेट को उखाडकर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे 5 पुडा विमल गुटखा,5 पुडा सागर ,5 पुडा गोला बिडी,5 पुडा मेघना बिडी,3 पुडा विशाल बिडी,20 पुडा राजश्री,3 पुडा गुडाखू,25 पैकेट सिगरेट एवं साबुन,व नगदी रकम सिक्का नोट व इनवर्टर सहित करीब 10 से 15 हजार रूपये को चोरी कर ले गया है ।
श्री साहु ने आगे बताया की चोरी की जानकारी आसपास के दुकान दारो एवं अपने परिजनों को बताया और बेमेतरा थाना में एफआईआर दर्ज कराया हु ।
बेमेतरा थाने के द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किए
जानकारी होने पर बेमेतरा थाना टीआई राजेश मिश्रा, एएसआई अंजोर साहु, एवं अन्य स्टाफ तत्काल देवरबीजा घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किये कुछ देर बाद जिला क्राइम ब्रांच टीम भी पहुंचे थे
गौरतलब है कि देवरबीजा में फिर से दुकानों में चोरी होने का सिलसिला शुरू हो गया 2017 में हर महीने चोरी होता था अब 2018 में करीब 1 मई को एक टेंट साउंड सर्विस दुकान में कुलर और बैटरी चोरी हुआ था ।
देवरबीजा के दुकानदार एवं ग्रामीणों का मांग है की देवरबीजा बहुत जल्द पुलिस चौकी खुला जाये क्योकि अपराध बहुत बढ रहा है ।देवरबीजा में तीन बैंक ,स्कुल,पेट्रोल पंप एवं करीब 300 दुकानें है ।और रोजाना करीब 36 गांवों का आना जाना रोज रहता है ।पुलिस चौकी खुलने से बेमेतरा थाना का भार कम हो जायेगा
——
संजु जैन देवरबीजा की रिपोर्ट