सड़क हादसे में 12 साल की बच्ची की मौत…
मंगलवार की सुबह धमतरी मे सड़क हादसे में एक 12 साल बच्ची की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले तो सडक जाम कर दिया, और फिर गुस्साए लोगो ने टिप्पर को आग के हवाले कर दिया है। घटना अजुर्नी थाने इला के के कोलियारी गांव की है, जबकि हादसे के बाद गांव मे तनाव का महौल है। जबकि हादसे के बाद पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया।
दरअसल सुबह करीब साढ़े 9 बजे मोहन ध्रुव अपनी पत्नी और 12 साल की बच्ची के साथ सायकल पर सवार होकर अपने गांव भोयना की तरफ जा रहा था। तभी पीछे की ओर से आ पही हाईवा ने सायकल सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे 12 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची के माता पिता बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे नजदीक के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से गुस्साये लोगों ने चक्काजाम कर दिया और हाइवा को आग के हवाले कर दिया है ।
खबर लगते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौक पर पहुच गई है और आग को बुझाने मे लगे हुए है। आपको बता दें कि इलाके मे रेत खनन अवैध रूप् से संचालित हो रही है और तकरीबन 400 से 500 हाईवा प्रतिदिन गुजरती है। आए दिन हादसे होते जा रहे है, लेकिन प्रशासन को लोगो की जान की कोई परवाह ही नहीं है,जिसके कारण यहा रेत माफिया बैखौफ होकर अवैध खनन कर रहे है।
देवेंद्र युवराज की रिपोर्ट….