विकासखंड बेरला में नए स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ …

0
Spread the love

विकासखंड बेरला में नए स्मार्टकार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ

बेमेतरा 13 मई 2018:- बेमेतरा जिले में 27 हजार नए स्मार्ट कार्ड बनाने की विभागीय तैयारी शुरु हो गई है। पहले चरण में बेमेतरा व साजा विकासखंड में स्मार्ट कार्ड बनाया गया जिसके अंतर्गत जिले में कुल 10500 स्मार्ट कार्ड बनाये जा चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा ने बताया कि विकासखंड बेरला में नए स्मार्ट कार्ड बनाए जाने हेतु शिविर 13 मई रविवार से प्रारंभ हो गया है। जिसके अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनाने की सुविधा लोगांे को पंचायत एवं वार्ड स्तर पर मिलेगी, लेकिन नए स्मार्ट कार्ड बनाने का लाभ वही हितग्राही उठा पायेगे, जिन्होंने 15 अक्टूबर 2017 से पहले स्वास्थ्य बीमा के लिए फोर्मेलिटी पूर्ण की है। विकासखंड बेरला में नए स्मार्ट कार्ड बनाये जाने का कार्य 13 मई से 24 मई 2018 तक चलेगा। जिसके अंतर्गत कुल 6533 परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट कार्ड ग्रामो में बनाने हेतु कलेक्टर के आदेशानुसार फील्ड की ऑफिसर जिले में ग्राम रोजगार सहायकों को नियुक्त किया गया है। जिन परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनाया जाना है उनकी सूची ग्राम रोजगार सहायकों को उपलब्ध कराया गया है। बेमेतरा कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने लोगांे से अपील की है की सूची में दर्ज 27 हजार परिवार अतिशीघ्र अपना स्मार्ट कार्ड, शिविर में जाकर बना ले तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लें जिसके अंतर्गत 50000 रूपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा पंजीकृत चिकित्सालयों में लिया जा सकता है। नए स्मार्ट कार्ड बनाने वाली सूची में नाम आया है की नहीं पता लगाने हेतु ग्राम रोजगार सहायक से संपर्क कर सकते है या सूची में नाम का पता लगाने व शिविर की अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 में या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

आशीष कंठले की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed