सहकारिता मंत्री ने नांदघाट में श्रवण किया रमन के गोठ…
सहकारिता मंत्री ने नांदघाट में श्रवण किया रमन के गोठ
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी हुए शामिल
बेमेतरा 13 मई 2018:- सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल आज रविवार को सवेरे नवागढ़ ब्लाॅक के ग्राम पंचायत भवन नांदघाट में मुख्यमंत्री की मासिक रेडिया वार्ता रमन के गोठ का श्रवण किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र गर्ग भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने अपनी रेडियो वार्ता में मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा की शुरूआत दंतेवाड़ा से करने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए कहा-छत्तीसगढ़ में दक्षिण बस्तर के विकास को सर्वाधिक प्राथमिकता देने की शुरू से ही हमारी रणनीति है। पहले सघन वनों से घिरे और दुर्गम अंचलों में अनेक कारणों से विकास की किरणें नहीं पहुंच पायी थी, जिसका लाभ स्वार्थी और विकास विरोधी तत्वों ने उठाया था। हमने विगत 14 वर्षों में स्पष्ट नीति, स्पष्ट नजरिए, स्पष्ट योजनाओं और स्पष्ट लक्ष्यों के साथ बस्तर को ऐसे सम्पर्कों से जोड़ा है कि यह अंचल ’टापू’ न रह जाए। आज बस्तर न सिर्फ छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों से बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी शानदार सड़क मार्गों से और बारहमासी बड़े पुलों से जुड़ गया है। बस्तर को रेल मार्ग से जोड़ने और इसका लाभ जनता को दिलाने के प्रयास सफल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल को बीजापुर जिले के प्रवास के दौरान भानुप्रतापपुर से दुर्ग तक रेल सेवा का शुभारंभ किया। इस तरह गुदुम से भानुप्रतापपुर तक रेल लाइन और रेल्वे स्टेशन की शुरूआत इस बात का सुखद संकेत है कि अगले तीन-चार वर्ष में दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर रेल नेटवर्क का निर्माण पूरा हो जाएगा। इतना ही नहीं, बल्कि बस्तर को नियमित विमान सेवाओं से जोड़ने के लिए जगदलपुर हवाई अड्डे का विकास पूरा हो गया है।
ग्राम पंचायत नांदघाट में इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री के.एस. मंडावी, जनपद पंचायत नवागढ़ के सी.ई.ओ. श्री विनायक शर्मा, कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री जे.एस. चैधरी, पी.एच.ई. श्री परीक्षित चैधरी, प्रोजेक्ट सुश्री आशालता गुप्ता, लोक निर्माण विभाग श्री एम.आर. जाटव, तहसीलदार नांदघाट श्री के.आर. वासनिक, बी.ई.ओ. नवागढ़ श्री चतुर्वेदी, सरपंच ग्राम पंचायत नांदघाट श्रीमती चमेली घृतलहरे सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…