*ओपन मूल्याकंन कार्य शुरू हिंदी भाषा की मुख्य परीक्षक ने हिंदी पेपर पर विधार्थियों को मार्गदर्शन दिया*

0
Spread the love

*ओपन मूल्याकंन कार्य शुरू हिंदी भाषा की मुख्य परीक्षक ने हिंदी पेपर पर विधार्थियों को मार्गदर्शन दिया*

 

:- ओपन मूल्याकंन कार्य शुरू हो चुका है हिंदी भाषा की मुख्य परीक्षक ने हिंदी पेपर पर विधार्थियों को मार्गदर्शन दिया की हिंदी पेपर में पास होना तो आसान है पर अच्छे अंक लाने के लिए जरुरी है कि विधार्थी निबंध,पत्र लेखन अपठित गद्यांश की भी तैयारी अच्छे से कर ले तो हिंदी में बहुत ही अच्छे अंक आ जायेंगे हिंदी विषय की मुख्य परीक्षक गंगा शरण पासी जी ने बताया की बोर्ड परीक्षा और राज्य ओपन परीक्षा का जब हम मूल्यांकन करवाते हैं तो उत्तर पुस्तिकाएं देखकर दुख होता है कि बच्चे हिंदी के पेपर में जिसमें अकं बढने का होता है वही प्रश्नों को ठीक से नहीं बना पाते हैं,शिक्षक शुरू से ही बच्चों में निबंध लिखने,पत्र लिखने व अपठित गद्यांश की तैयारी करवा दे तो बच्चे हिंदी पेपर में भी बहुत बढ़िया अकं अर्जित कर टाप में स्थान बना सकते हैं । हमेशा पेपर पर देखा जाता है कि बच्चे निबंध लिखने में रूचि नहीं रखतें हैं उत्तर पुस्तिकाएं में आधा अधुरा निबंध लिख कर छोड़ देते हैं वहीं आवेदन पत्र को भी ठीक से नहीं लिखते हैं,वही अपठित

गद्यांश में सारांश को नहीं लिखते हैं ये तीनों प्रश्न हमेशा आते हैं इसलिए बच्चों को शुरू से ही इसकी तैयारी करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed