*शिक्षिका गंगा शरण पासी स्कूली बच्चों के साथ मिलकर बनाया किचन गार्डन बच्चों को मिल रही है प्रेरणा ….*
*शिक्षिका गंगा शरण पासी
स्कूली बच्चों के साथ मिलकर बनाया किचन गार्डन बच्चों को मिल रही है प्रेरणा ….*
इन दिनों शिक्षिका गंगा पासी अपने स्कूल बच्चों के साथ मिलकर किचन गार्डन
बना रही है ठंड के दिनों में बोए जाने वाले विभिन्न प्रकारों के भाजी पालक भाजी,लाल भाजी मेथी, धनिया प्याज भाजी ऊगा रही है तथा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रही है तथा बच्चे जुलाई माह से ही अपने अपने नामों का पेड़ पौधे लगाकर बड़ा कर रहे हैं मिट्टी की उपजाऊ को कैसे बढाना चाहिए तथा ठंड के मौसम में साग सब्जी बहुत ही शरीर के लिए उपयोगी होते हैं तथा पानी कितनी मात्रा में डालनी चाहिए ये सब बच्चों को बता रही हैं।