*इंडियन फेडरेशन फॉर वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ दिल्ली 1950) में शिवशंकर सोनपीपरे सचिव (केंद्र) नियुक्त* ….
*इंडियन फेडरेशन फॉर वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ दिल्ली 1950) में शिवशंकर सोनपीपरे सचिव (केंद्र) नियुक्त* ….
*रायपुर* – भारत के प्रतिष्ठित और सबसे बड़े पत्रकार संघ इंडियन फेडरेशन फॉर वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ दिल्ली) ने रायपुर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवशंकर सोनपीपरे को एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए सचिव (केंद्र) नियुक्त किया है।
इंडियन फेडरेशन फॉर वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) स्वतंत्र भारत का पहला मीडिया कर्मियों का संघ है। इसकी स्थापना 28 अक्टूबर, 1950 को नई दिल्ली में की गई थी।
35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, IFWJ के आज 30,000 से अधिक मुख्य और सहयोगी सदस्य हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, समाचार एजेंसियों और 17 भाषाओं में प्रकाशित 1,260 पत्र-पत्रिकाओं के लिए काम करते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों में काम करने वाले भारतीय पत्रकार भी इस संगठन के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
IFWJ के सचिव के रूप में, आप संगठन के सर्वोच्च सलाहकार निकाय का हिस्सा होंगे और संगठन को मजबूत और जीवंत बनाने के लिए योगदान और सुझाव देंगे।
छत्तीसगढ़ के पत्रकारों और पत्रकार संगठनों ने इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई प्रेषित किया है।
बात दे कि शिवशंकर सोनपिपरे विगत सोलह वर्षो से खोजी पत्रकारिता व सक्रिय पत्रकारिता रूप काम करते रहे है।
दिल्ली के कई प्रतिष्टित नेशनल चैनल 4 रियल न्यूज़ चैनल में छत्तीसगढ़ हेड के रूप में ,
ओके इंडिया नेशनल चैनल में तथा टीवी 24 नेशनल चैनल , दैनिक दबंग दुनिया , दैनिक न्यूज़ क्रिएशन साथ ही साप्ताहिक अखबार सर्वोच्च छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक वेब पोर्टल , यूट्यूब चैनल में अपनी सेवाएं देते आरहे है।
साथ ही छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग से लगातार 5 सालों से अधिमान्यता भी मिली हुई है।
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के महासचिव के रूप में सक्रियता दिखाते हुवे कई ऐसे बड़े राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन और सभा का आयोजन करवाये है।
पत्रकार हितों के लिए समर्पित कार्य लगातार कर रहे है। विगत दिनों पत्रकार महासभा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन रायपुर के ग्रास मेमोरियल ग्राउंड काली मां मंदिर के सामने रायपुर में आयोजित पूरे छत्तीसगढ़ के कोने कोने से आये लगभग 1500 पत्रकरो के सभा मे पीड़ित पत्रकार अपनी अपनी बातों को रखा और साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार अधिमान्यता का सरलीकरण पत्रकार पेंशन , आदि समस्यायों को लेकर क्रांतिकारी रैली सहित पूरे आयोजन में शिवशंकर सोनपिपरे की अहम भूमिका रही।
अब राज्य के पत्रकरो की समस्यायों को अब राष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर लड़ना होगा और राज्य में हो रहे पत्रकारो की समस्या का समाधान करवाना ही अपना लक्ष्य मान लिए है।