स्व. चंदूलाल चंद्राकर सम्मान से सम्मनित पत्रकार मोहन तिवारी ने वरिष्ठजनों से लिया आशीर्वाद
स्व. चंदूलाल चंद्राकर सम्मान से सम्मनित पत्रकार मोहन तिवारी ने वरिष्ठजनों से लिया आशीर्वाद
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए जाने जाते है तिवारी जी
रायपुर। राजधानी नवा रायपुर में राज्योत्सव के अवसर पर राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य अलंकरण समारोह में सम्मानित होने वाले विभूतियों के नाम की घोषणा पहले ही कर दी है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 06 नवंबर को 36 विभूतियों को छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।
इस बार स्व. चंदूलाल चंद्राकर सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए सम्मानित किया जाएगा
मोहन तिवारी लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनीं सेवाएं दे रहे है तिवारी जी सरल स्वभाव के पत्रकार है तेज तर्रार पत्रकार के रूप में जाने जाते है। रायपुर प्रेस क्लब में भी काफी दबदबा है उनके चाहने वालो में पत्रकार भाईयों की लंबी लिस्ट है। पत्रकार मोहन तिवारी आज शाम काफी हाउस पहुँचे और वरिष्ठ जनो से आशीर्वाद लिया वरिष्ठ जनो ने आशीर्वाद के साथ साथ जल्द शादी कर लेने का भी आशीर्वाद दे दिया अब देखना होगा कि तिवारी जी पत्रकारिता के बुलंदी को छूते हुवे शादी करने में और वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लग ही जाए ऐसी उम्मीद करते है।