*भव्य कलश यात्रा के साथ देवभोग के झाराबहाल में प्रारम्भ हुआ सात दिवसीय भागवत कथा* 

0
Spread the love


*भव्य कलश यात्रा के साथ देवभोग के झाराबहाल में प्रारम्भ हुआ सात दिवसीय भागवत कथा*

 

रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे

 

देवभोग _झाराबहाल में  भागवत सप्ताह शुरू,भव्य कलश यात्रा निकाली गई,कथावाचक युवराज पाण्डेय ने किया नगर भ्रमण,जगह जगह पांव पखार किया गया आत्मीय स्वागत।पहले दिन कथा वाचक ने सुनाया गौकरन कथा और भागवत महत्तम।
झाराबहाल ग्रामीण और कौशिक परिवार के तत्वाधान में किए जा रहे भागवत सप्ताह का आज शुभारंभ धूम धाम से हुआ। आयोजन के पहले दिन वेदी पूजन, गौकरण कथा,भागवत महत्तम,कलयुग जन्म की कथा सुनाई गई। आयोजन का समापन 10 नवंबर को पूर्णाहुति के साथ होगा।कथा में जजमान कर्ता के रूप में सेवा निवृत्त पंचायत सचिव रामकुमार कौशिक एवं उनकी धर्मपत्नी भारती कौशिक ने संकल्प ग्रहण किया।

ग्राम की महिलाएं भारी संख्या में कलश यात्रा में शामिल हुए एवं भारी संख्या में ग्रामीण यात्रा में साथ साथ चल रहे थे,
कीर्तन मंडली और घंट शंख की गूंज से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। जगह जगह आतिशबाजी किया गया। झाराबहल से निकली यात्रा राजापारा स्थित तालाब पहुंच कलश जल लिया।
यात्रा में शामिल सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित रामानुज युवराज पाण्डेय का आयोजक परिवार के अलावा ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। कलश यात्रा के साथ साथ चल रहे कथा वाचक का जगह जगह पांव पखार,फूल बरसा कर आत्मीय स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed