*स्थानीय मांगों की प्रतिपूर्णता के लिए यह उपचुनाव लड़ रहा हूँ- रवी श्रीवास*

0
Spread the love

*स्थानीय मांगों की प्रतिपूर्णता के लिए यह उपचुनाव लड़ रहा हूँ-
रवी श्रीवास*

 

 

रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवम्बर को उपचुनाव होना है- एक अपील

रायपुर- मैं *डॉ रवि कुमार श्रीवास* भी इस उपचुनाव में ,अखिल भारतीय जनसंघ पार्टी द्वारा *समर्थित प्रत्याशी,* के रूप में आपके ध्यानाकर्षण , कुछ उद्देश्य ,तथा स्थानीय मांगों की प्रतिपूर्णता के लिए यह उपचुनाव लड़ रहा हूँ।

वैसे तो इस उपचुनाव को मैं जरूर लड़ रहा हूँ, लेकिन मैं समझता हूँ, कि वास्तव में यह उपचुनाव को *आप लड़* रहे हैं।

*क्योंकि नेताओं के राजसीवृत्ति को परिवर्तन करना अत्यन्त आवश्यक है।*

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में, आपसभी के सहयोग, प्रयास,और मेहनत,( मैं तो प्रत्याशी के रूप में सिर्फ *एक माध्यम हूँ,* ) हमसभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से, यदि *अप्रत्याशित* परिणाम आता हैं, तो इससे भारतीय राजनीति में भी बहुत बड़ा परिवर्तन आ सकता है, क्योंकि यह बिना तामझाम, अल्प संसाधन के
द्वारा मिला हुआ परिणाम होगा।

( *आजकल चुनाव में बहुत ज्यादा पैसा खर्च होने लगा है।)*

*पैसा कम खर्च हो और अप्रत्याशित* *परिणाम भी* *आये,* इसकी शुरुआत आपलोग इस महत्वपूर्ण उपचुनाव से ही कर सकते हैं।

*रायपुर दक्षिण विधानसभा के इस अप्रत्याशित परिणाम को पूरे भारत के साथ -साथ मीडियाजगत में भी आश्चर्य से देखा जायेगा ।*

*रायपुर शहर के नाम को एक
उदाहरण के रूप में लिया जाएगा।*

संभवतः छत्तीसगढ़ में भी राजनीतिक पार्टियों के अंदर राजनीति का ढंग बदल सकता है ?

*राजनीति में तो अच्छे लोग हैं ही, और अच्छे लोग आने लगेंगे।*

चूंकि रायपुर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव *धनाढ्य प्रत्याशियों* के द्वारा लड़ा जा रहा है, और यह भ्रांति भी है, कि अब चुनाव सिर्फ धनाढ्य वर्ग ही लड़ सकता है, पार्षदों के चुनाव में भी यही समझा जाता है, जिससे अच्छे, कर्मठ, जुझारू और जागरूक लोगों का राजनीति में प्रवेश लगभग समाप्त ही हो चुका है।

*संदेश*
—————

आइये इस उपचुनाव में समाज और राष्ट्र को एक संदेश दें, कि मतदाताओं के अमूल्य वोट के साथ- साथ , *मतदाताओं द्वारा दिये गए* *आर्थिक सहयोग* भी राजनीति की दिशा और चुनाव परिणाम को परिवर्तित कर सकता है।

इस उपचुनाव को *धनाढ्य प्रत्याशियों* के विरुद्ध लड़ना है, अतः आपका आर्थिक सहयोग व्यक्तिगत रूप से मुझे एवं राजनीति के क्षेत्र में आने वाले बहुत अच्छे लोगों को संबल प्रदान करेगा।

*सहयोग राशि*
—————————–
मैं आपसे निवेदन के साथ- साथ यह आशा भी करता हूँ, कि
आप अपनी सहयोग राशि मात्र 1/- (एक रुपये) से लेकर आपके स्वेक्षानुसार
*मोबाईल नं. 9522155550*
में ट्रांसफर करके
या
सुविधा के लिए Q.R.Code भी दिया गया है।

*आप जिसमें चाहें अपना अमूल्य सहयोग राशि दे सकते हैं।*

धन्यवाद ।

आपका

*डॉ. रवि कुमार श्रीवास*
(अखिल भारतीय जनसंघ समर्थित प्रत्याशी)

*मोबाईल नं. 9522967555*

यह उपचुनाव लोगों को सोचने के लिए बाध्य करेगा, कि ऎसा भी चुनाव लड़ा जा सकता है ?

आपसभी परम आदरणीय मतदाताओं को, इस उपचुनाव को अनुकरणीय बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed