*रायपुर ग्रामीण विधायक हाय, हाय मुर्दाबाद के लगे नारे , वादाखिलाफी के लगे आरोप रोड का भूमिपूजन कही और होना था कर दिए कही और? जोन कमिश्नर और स्थानीय पार्षद ने किया गुमराह दुर्गा विहार कालोनी डुंडा के लोगो मे जन आक्रोश … पढ़िए क्या था पूरा मामला*
*रायपुर ग्रामीण विधायक हाय, हाय मुर्दाबाद के लगे नारे , वादाखिलाफी के लगे आरोप रोड का भूमिपूजन कही और होना था कर दिए कही और?
जोन कमिश्नर और स्थानीय पार्षद ने किया गुमराह दुर्गा विहार कालोनी डुंडा के लोगो मे जन आक्रोश …
पढ़िए क्या था पूरा मामला*
रायपुर – रायपुर ग्रामीण विधयाक आज सीसी रोड के भूमि पूजन के लिए दुर्गा विहार कालोनी डुंडा पहुँचे दुर्गा विहार कालोनी वासियों का सीधा आरोप है कि विधयाक महोदय कालोनी वासियो के साथ वादाखिलाफी कि है। साल भर पहले से दुर्गा विहार कालोनी वासियो ने सीसी रोड के लिए जबरदस्त जन आक्रोश करते हुवे ज़ोन कमिश्नर , स्थानीय पार्षद को गुहार लगाते हुवे आवेदन प्रस्तुत कर विधिवत रूप से बताया गया था कि सीसी रोड नही होने के कारण बरसात में चलना मुश्किल हो जाता है। चलने वाला रोड बहुत जी ज्यादा गढ्डा और कीचड़ वाला रहता था कि स्कूल बच्चों की गाड़ी फस जाती थी बुजुर्ग चलते चलते गिर जाते थे गाड़िया फस जाती थी लोगो का आना जाना बंद हो जाता था सीसी रोड के लिए जन आक्रोश के साथ साथ रोड जाम चक्का जाम जैसी स्तिथि भी पैदा हुवा था।
यह सारा मामला रायपुर ग्रामीण विधायक , ज़ोन कमिश्नर 10 , स्थानीय पार्षद को जानकारी में थी दुर्गा विहार कालोनी का मामला न्यूज़ चैनल , अखबार में आने के बाद , ज़ोन कमिश्नर 10 राजेश शर्मा , स्थानीय पार्षद पति निर्मलकर खुद दुर्गा विहार कालोनी डुंडा आकर निरीक्षण , सर्वे करके कालोनी वासियों के साथ फोटो खिंचवाकर वादा करके की अगली जो भी बजट आएगा दुर्गा विहार कालोनी के लिए कर देंगे अभी जो रोड में चलने की समस्या है उसको मलबा से पटाई कर देते है थोड़े दिन बाद भारी बरसात में मलबा भी बह गया।
विधायक महोदय भी कालोनी वासियो को दिलाशा देते रहे कि जैसे ही कोई बजट आएगा भूमि पूजन वही करूंगा जहाँ आप लोगो को जरूरत है। एक बार जब 8 लाख का बजट आया तो दुर्गा विहार कालोनी के दूसरे जगह सीसी रोड को दे दिए जिसकी लंबाई 50 मीटर थी लेकिन फिर भी कम्प्रोमाइस किया गया कि अगला जो भी बजट आएगा आप लोगो को जरूर दे दिया जाएगा
अब 19 लाख का बजट आने के बाद भी सीसी रोड का भूमि पूजन करने विधयाक महोदय दूसरी जगह जहाँ जरूरत भी नही है रहवासी बहुत कम है रोड के दोनों तरफ खाली प्लाट है। वहाँ पर जाकर सीसी रोड का भूमि पूजन कर दिए
कालोनी वासियो ने बताया कि रायपुर ग्रामीण विधायक हमारे साथ वादा खिलाफी कि है लगातार हम सारे विधायक महोदय के कांटेक्ट में थे दिलाशा दिया गया था कि रोड का भूमि पूजन वही करूंगा जहाँ मैंने बोला है।
लेकिन जोन कमिश्नर और स्थानीय पार्षद द्वारा गुमराह करके सीसी रोड का दूसरे जगह भूमि पूजन करवाया
कालोनी वासियो ने यह भी आरोप लगया की कमिसन के चक्कर मे यह सारा खेल खेला जा रहा है और बिना मार्ग संरचना अप्रूव्ड हुवे सीसी रोड का निर्माण भूमि पूजन गलत ढंग से हुआ है।
जबकि जो सीसी रोड के लिए जमीनी लड़ाई लड़ रहे दुर्गा विहार कालोनी वासियो जहाँ सही मायने में जरूरत है। मार्ग संरचना में आता है। वहाँ नही किया गया
बताते है कि विधायक महोदय को बोला गया कि आप गलत जगह सीसी रोड का भूमि पूजन कर रहे है।
तो जाते जाते उनका कहना था जो करना है कर लो जाओ…
अब देखना यह होगा कि रायपुर ग्रामीण विधयाक इससे पहले दो बार विधायक चुनाव हार चुके थे रायपुर ग्रामीण विधायक बनते ही जनता पर रौब झाड़ते नजर आए जबकि जनता ने ही विधायक महोदय को जीत का स्वाद चखाया है।
अब कालोनी वासियो का कहना है कि जब हमारे तरफ सीसी रोड का निर्माण नही होगा तो जहाँ विधायक द्वारा भूमि पूजन हुआ है वो भी नही बनने देंगे धरना प्रदर्शन के अलावा रोड जाम चक्का जाम भी करेंगे