*ज़ोन कमिश्नर 10 की कार्यवाही के 4 घंटे बाद ही बड़े नेताओं ने फिर चालू की जल संसाधन की नहर को काटकर अवैध प्लाटिंग का काम, कमिश्नर ने कहा कड़ी कार्यवाही होकर रहेगी डुंडा दुर्गा विहार का मामला जानिए कौन कौन वो बड़े नेता*
*ज़ोन कमिश्नर 10 की कार्यवाही के 4 घंटे बाद ही बड़े नेताओं ने फिर चालू की जल संसाधन की नहर को काटकर अवैध प्लाटिंग का काम, कमिश्नर ने कहा कड़ी कार्यवाही होकर रहेगी
डुंडा दुर्गा विहार का मामला जानिए कौन कौन वो बड़े नेता*
पढ़िए पूरी खबर…
रायपुर – राजधानी रायपुर कमल विहार लगे हुवे दुर्गा विहार कालोनी सुर्खियों में है और बड़े बड़े नेता यहाँ कीमती जमीन बताकर लुभावने वादे कर, लोगो को झूठ बोलकर 12 से 14 एकड़ की जमीन जिसकी कीमत 60 करोड़ के ऊपर की बताई जा है दुर्गा विहार कालोनी से लगा हुआ जलसंसाधन विभाग का नहर जो खेती किसानी करने वाले किसान लोगो की खेत मे पानी जाता है उस नहर को काटकर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे है। इनके हौसले इतने बुलंद है कि सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ की खबर पर ज़ोन 10 के कमिश्नर ने कारवाही करते हुवे जो बड़े नेता अवैध प्लाटिंग कर रहे है उसमें गड्ढा खोदकर अवैध पालटिंग को रोकने की कोशिश की लेकिन ये नेता बड़े दल बल वाले है हर चीज को खरीदना जानते है
फिर कहा रुकने वाला अवैध प्लाटिंग नगर निगम कार्यवाही के रूप में जो गड्ढा खोदा था उसे पाटकर फिर से अवैध पालटिंग करना चालू कर दिए ,
ज़ोन कमिश्नर ने बताया कि कितने बड़े नेता क्यो न हो हमारा काम होता रहेगा हमारा काम ही है कार्यवाही करना
अब देखना यह होगा कि
जोन कमिश्नर 10 इस बड़े नेताओं के अवैध पालटिंग को रोकने ने कितने कामयाब होते है।