*जल संसाधन की जमीन नहर को काटकर अवैध प्लाटिंग, बता रहे है अपने आपको बड़ा नेता डुंडा दुर्गा विहार कॉलोनी का मामला* *पढ़िए पूरी खबर…*
*जल संसाधन की जमीन नहर को काटकर अवैध प्लाटिंग, बता रहे है अपने आपको बड़ा नेता डुंडा दुर्गा विहार कॉलोनी का मामला*
*पढ़िए पूरी खबर…*
रायपुर- राजधानी रायपुर कमल विहार से लगे हुवे दुर्गा विहार डुंडा में इन दिनों अवैध प्लाटिंग करने वालो के हौसले इतने बुलंद है कि लोगो को सस्ती प्लाट देने का झांसा देकर लोगो को ठग रहे है।
बता दे की प्लाटिंग करने वाले कमल विहार से लगे हुवे दुर्गा विहार में पहले भी बहुत सारे प्लाटिंग कर चुके है और लोगो को झूठ बोलकर बेच है कि रोड 40 फिट का मिलेगा आप कालोनी में किसी भी चीज की तकलीफ होगी सबसे पहले हम लोग आएंगे लेकिन प्लाट बेचना खत्म होते ही अवैध प्लाटिंग करने वालो का नामो निशान नही रहता है। और फिर कुछ दिनों में बाद बिचारे भोले भाले किसानों को ज्यादा पैसा देने का झांसा देकर कुछ रकम एडवांस देकर उनको भी बेवकूफ बनाते रहते है किसान भी जब तक प्लाटिंग ख़त्म नही होता तब तक उनका पूरा पैसा नही मिलता बहुत सारे किसानों को तो उनका पूरा पैसे भी नही देते
हद तो तब हो गईं जब ये बेख़ौफ़ अवैध प्लाटिंग करने वाले जल संसाधन की जमीन को नहर को काटकर 12 एकड़ में प्लाटिंग कर रहे है। और लोगो को सस्ते में प्लाटिंग और बड़ी बड़ी बातों से उनके दर्जन भर एजेंट पूरे कालोनी में ढिंढोरा पिट रहे है कि प्लाटिंग चालू हो गयी है जल्दी लेलो
बताते है कि प्लाटिंग करने वाले किसी की नही सुनते इनके पास सारा ताकत बल है। पैसे से मुंह बंद कर देते है दादागिरी और धमकी भी देते है हम बड़े नेता है हमारा प्लाटिंग रोकने की ताकत किसी की नही है इतना रकम लगाना जानते है तो हमको पता है लोगो से हमको कैसे निपटना है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम जोन कमिश्नर 10 को इस अवैध प्लाटिंग की सूचना है इसमें वो क्या कार्यवाही करते है।
या फिर बड़े नेताओं का अवैध प्लाटिंग लगातार जारी रहेगा