*ओबीसी महासभा राष्ट्रीय जनगणना एवं आरक्षण के मुद्दों पर निकाली मशाल जुलूस*

0
Spread the love

*ओबीसी महासभा राष्ट्रीय जनगणना एवं आरक्षण के मुद्दों पर निकाली मशाल जुलूस*

 

आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को जानकारी देना चाहते हैं कि आज दिनांक 29/09/2024 दिन रविवार को ओबीसी महासभा प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम जी, के आह्वान पर पुरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लम्बित राष्ट्रीय जनगणना 2021 की फार्मेट में ओबीसी के लिए कोड नंबर 13 में पृथक से कोड नंबर निर्धारण कर जनगणना किये जाने एवं छत्तीसगढ़ में लंबित ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर मशाल रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया है ।
इसी तारतम्य में रायपुर जिला में 29/09/2024 को दोपहर 12.00 रैली निकालकर ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार, माननीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार, माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, भारत सरकार, महामहिम राज्यपाल, छत्तीसगढ़, माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, को संबोधित ज्ञापन रायपुर संभाग अध्यक्ष ओबीसी हेमंत कुमार ने बताया कि संविधान में सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हुए समुदाय को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के रूप में तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया। राष्ट्रीय जनगणना में इन तीनों वर्गों को दर्शाओ के आंकड़े एकत्र किए जाने चाहिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनगणना तो होती है। किन्तु राष्ट्रीय जनगणना फार्म में ओबीसी के पृथक से कोड नंबर नहीं होने के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं होती हैं। उन्होंने आगे बताया कि संविधान के अनुच्छेद 340 के परिपालन में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए गठित आयोगों (काका कालेलकर, मण्डल आयोग एवं मध्यम प्रदेश रामजी महाजन आयोग) द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना करायें जाने बाबत अनुसंशा की गई है। तदनुसार इस हेतु संसद में बनी सहमति के आधार पर राष्ट्रीय जनगणना 2011 मे पृथक से अन्य अन्य पिछड़ा वर्ग के आकडे एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। ओबीसी हेमन्त कुमार,संभाग अध्यक्ष रायपुर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि
राज्य सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए समय समय पर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बैक लाक के रिक्त पदों पर भर्ती अभियान चलाया पर कुछ संस्थान में विज्ञापन जारी किया लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग के पदों को आज दिनांक तक नहीं भरें जाने की शिकायतों पर आज पर्यंत नियुक्ति नहीं मिली है। इस तरह पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव, अत्याचार किए जा रहे हैं।
यहां यह भी जानकारी देना चाहते है ओबीसी महासभा द्वारा पत्र क्रमांक 07 दिनांक 13/08/2020 को 22 बिंदुओं में ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें quantifiable data एकत्रित करने आयोग का गठन किया गया था जिस पर पिछड़ा वर्ग के सही सही आंकड़ा नहीं जूटा पाई और अन्य बिंदुओं को गोल गोल जवाब देकर गुमराह किया गया ज्ञापन क्र 12/संभाग अध्यक्ष /२०२२ दिनांक 24/02/2020 में भी राष्ट्रीय जनगणना में जाति गत जनगणना के विषय में राष्ट्रीय जनगणना कराने संबंधी कार्य भारत सरकार से संबंधित होने का हवाला देकर निराकरण नहीं किया गया । अन्य बिंदुओं पर भी गोल मोल जवाब दिया जाता रहा है।
वर्तमान में राज्य और केंद्र सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया है जिसके द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराया जा रहा है अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ वर्षों से जाति गत भेदभाव, जाति उत्पीड़न, अन्याय अत्याचार, शोषण, उत्पीड़न को दुर करने किसी ठोस नतीजे पर पहुंचे और ओबीसी समाज के साथ न्याय कर समाजिक न्याय प्रदान करें । उपरोक्त मशाल जुलूस कार्यक्रम में राजधानी रायपुर से ओबीसी हेमंत कुमार, संभाग अध्यक्ष रायपुर, ओबीसी खिलेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, पार्वती साहू, किरण देवांगन, उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं चंद्रजित देवांगन, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, किशोर सोनी, जिला अध्यक्ष रायपुर, मुकेश यादव, उपाध्यक्ष रायपुर शहर, चंद्रहास अवधिया,विधिक प्रकोष्ठ, रविशंकर साहू, सचिव रायपुर शहर, ललित साहू, ओमप्रकाश कन्नौजे,सोहेन्द्र देवांगन, प्रियंका देवांगन, यामिनी साहू, सावित्री साहू, दिव्या साहू, पुर्णिमा साहू, सरिता यादव, मेनका साहू, दुर्गा साहू, पुष्पेन्द्र साहू, राकेश साहू , राकेश सोनी, डॉ विजय देवांगन, प्रशांत यादव, पारसमणी सोनी, संजय सोनी,गोपी सोनी, आदि भारी संख्या में ज्ञापन सौंपा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed