सचिव अशोक मोहंती ने किया ग्राम पंचायत मुड़गेलमाल में 30 लाख रूपये का गबन | ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम को किया है सचिव की शिकायत |
गरियाबंद | मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मुड़गेलमाल के सचिव अशोक मोहंती द्वारा 30 लाख रूपये का गबन कर लिया गया है ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम को सचिव की शिकायत किया है | सचिव अशोक मोहंती के किये निर्माणकार्य का जाँच पड़ताल करके सचिव को निष्कासित करने ग्राम पंचायत मुड़गेलमाल के ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम को ज्ञापन सौंपा है आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने अवगत कराया है कि आदिवासी वि.ख मैनपुर के अधिन ग्रा. पं. मुड़गेलमाल मे पदस्थ सचिव अशोक महान्ती द्वारा ग्रा. पं. क्षेत्र में शासन द्वारा स्वीकृत निमार्ण कार्य मे अपने मनमानी ढंग से कार्य प्रारम्भ करके सम्पुर्ण कार्यों को अपूर्ण किया है। राशि भी आहरण हो गया है। जो इस प्रकार है-
1 ग्राम पंचायत के आश्रित पारा झुपकीपारा से नांगपरा सड़क के मध्य पुल निर्माण कार्य में गड़बडी । स्वीकृत राशि 6,77000 है ।
2 ग्रा पं मुड़गेलमाल के आश्रित पारा ढोलेंगापारा मे चेकडेम निमार्ण। जो अपूर्ण है। स्वीकृती राशि 10,81000 है।
3 ग्रा. पं. मुड़गेलमाल के आश्रित पारा केन्दुकोट पारा मे नाली निर्माण कार्य अपूर्ण है। 4 मुड़गेलमाल के प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला भवन मे आहता निर्माण अपूर्ण है।
5 मुड़गेलमाल शिवमंदिर के समीप सामुदायिक भवन निमार्ण मे क्षतढलाई मे कमजोरी एवं भवन जर्जअवस्था मे है।
6 मुड़गेलमाल से धौराझोला तक आवागमन सड़क बहुत ही जर्जर अवस्था में है। 7 शासन द्वारा ग्रा.पं. को प्रदाय 15 वीं वित की राशि आहरण एवं कार्य नही हुआ है।
8 यह कि उक्त सचिव श्री अशोक महान्ती द्वारा ग्रा.पं. मुड़गेलमाल मे पदभार ग्रहण से ग्राम पंचायत की बैठक-ग्राम सभा आयोजन समयानुसार नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने उपरोक्त 01 से 08 तक वर्णित बिन्दुओ का जाँच पड़ताल करके सचिव को निष्कासित करने के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम जी ने कहा कि इस प्रकार से ग्रामीणों के हित के लिए आए राशि का हरण कर मनमानी करना बहुत ही निंदनीय है निश्चित तौर पर जिन बिन्दुओं पर ग्रामीणों ने शिकायत की है उस पर विस्फोट से जाँच की जाएगी व जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी यह आश्वासन जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नाम जी ने दिलायी है