मुनियादी नही होने के कारण बहुत लोग स्मार्ट कार्ड से वंचित…
देवरबीजा में मुनियादी नही होने से कई लोगों का स्मार्ट कार्ड नही बना
——
1=पंचायत सचिव की घोर लापरवाही के कारण
2=बुधवार को फिर बनेगा पंचायत में स्मार्ट कार्ड
——————
बेमेतरा=देवरबीजा =बेमेतरा जिले में इन दिनों स्मार्ट कार्ड बनाने का काम चल रहा है ।जिसके तहत बेरला विकास खंड में 13 मई से 24 मई तक चलेगा इसी के चलते ग्राम पंचायत देवरबीजा में13 मई दिन रविवार को सुबह से बेरला ब्लाॅक से स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए आये हीरा सिंह मेहरा ऑपरेटर,जनक कुमार मैनेजमेंट, मनीष साहु ऑपरेटर जो सुबह से आये थे
देवरबीजा से 72 हितग्राही का नाम आया था और एक से दो दिन पहले पंचायत सरपंच,सचिव को सूचना दिये थे की 72 लोगों का नाम पर्ची को देने के लिए और मुनियादी कराने के लिए लेकिन सचिव की लापरवाही के चलते किसी भी हितग्राहीयों को जानकारी नही मिला जिसे72 में सिर्फ 25से 30 लोगों का बना।ग्रामीणों ने बताये की स्मार्ट कार्ड के संबंध में कोई मुनियादी नही हुआ है ।
लापरवाही के कारण फिर से देवरबीजा में स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए दो दिन का टाइम दिया गया है सचिव को पर्ची और मुनियादी कराने के लिए पंचायत में बुधवार को आयेंगे बनाने के लिए
——
संजु जैन की रिपोर्ट