बेमेतरा के पिकरी तालाब में किया गया साफ- सफाई…
बेमेतरा पिकरी तालाब में किये साफ सफाई
—-
बेमेतरा =महिला सामाजिक संस्था लायनेस क्लब बेमेतरा द्वारा नि:शुल्क चलाए जा रहे समर कैंप का दिनांक 13 को समर कैंप के माध्यम से फील्ड वर्क हेतु पिकनिक के रूप में पिकरी तालाब में बच्चों में साफ सफाई हेतु जागरूकता लाने व आम जनों में संदेश देने के लिए चलाया सफाई अभियान ,जहां बच्चों ने तालाब के आसपास के कचरे को फेंककर लोगों को इस हेतु संदेश दिया व बच्चों ने समृद्धि विहार स्थिति गौशाला मे गाय के महत्त्व को जानने के लिए गाय द्वारा निर्मित दवाई दूध घी दही बनते यहाँ देखा ,महत्व को समझा व गाय के द्वारा अपशिष्ट गोबर मूत्र से खाद्य पदार्थ दवाई इत्यादि उपयोगी सामानों की जानकारी दी गई वबच्चों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया बच्चों ने खेल खेल में यहां बने गार्डन में पिकनिक का आनंद लिया इस अवसर पर लायनेस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती विनोद राठौर कोषाध्यक्ष श्रीमती रश्मि ताम्रकार ,श्रीमती वर्षा गौतम मीडिया प्रभारी श्रीमती किरण जैन श्रीमती निशा पांडे श्रीमती नीलम साहू,अवधेश पटेल, समाधान कॉलेज बेमेतरा व अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे…..
संजु जैन की रिपोर्ट…..