रायपुर पुलिस द्वारा गाड़ियों पर की गई सख्त कार्यवाही…
रायपुर पुलिस द्वारा गाड़ियों पर की गई सख्त कार्यवाही।
12 मई को रायपुर जिले के सभी थानों में एक साथ रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक कार, ट्रक, मालवाहक वाहन, नशे की हालत में वाहन चालने वालों, लापरवाही पूर्वक, रेस ड्राईविंग, दुपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर 29 स्थानों पर चलानी कार्यवाही किया गया है । इस दौरान कुल 520 वाहन चालकों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही किया गया जिनमें 25 वाहन चालको को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया,19 वाहन चालको को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पकड़ा गया, तीन सवारी मोटर साईकल चलाते पाये जाने पर 140 कार्यवाही तथा 336 व्यक्तियों के विरूद्ध विभिन्न मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। यह बहुत ही बड़ी कार्यवाही किया गया साथ ही खबरीलाल को उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह की कार्यवाही कर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के होश ठिकाने लगेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक क्रासिंग चाहे जीई रोड हो या विधानसभा रोड हो या शंकर नगर, अवनति विहार, चौबे-समता, डीडी नगर इत्यादि प्रत्येक चौकों पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए जिससे लोग नियमों को पालन करे और दुर्घटना से बचे।
सुदीप्तो चटर्जी …