रिटकॉम के विद्यार्थियों ने दिया संदेश की “माँ “का रूप होती है नर्से …
रिटकॉम के विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि माँ का रूप होती हैं नर्सें।
नर्से डे के उपलक्ष्य पर आरआईटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने “नर्सेज अ वॉइस टू लीड – हेल्थ इस अ ह्यूमन राइट थीम पर नर्स डे आरआईटी कॉलेज कैंपस में मनाया। आज के इस विशेष दिन में आरआईटी के नर्सिंग विद्यार्थियों ने नाटक के जरिये यह संदेश दिया कि नर्स माँ होती है अपने पेशेंट की तथा उनका देखभाल वे अपने बच्चे की तरह करते हैं। प्राचार्य बालाकृष्णन ने विद्यार्थियों को फ्लोरेंस नाईटएंगल के जीवनी को पढ़ने हेतु कहा तथा उससे शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित भी किया। रिटकॉन के विद्यार्थियों ने नर्सेज डे के उपलक्ष्य पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें जीतने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही रिटकॉन के सभी प्राध्यापकों ने प्रत्येक विद्यार्थियों को संदेश के साथ ऑटोग्राफ दिए।
सुदीप्तो चटर्जी…