मुख्यमंत्री का विकास यात्रा 5 जून को देवरीबीज के किरकि में…

0
Spread the love

1=मुख्यमंत्री रमन सिंह के विकास यात्रा 5जून को देवरबीजा ,किरकी मे

2=आयोजित कायॆक्रम के लिऐ जगह का हुआ निरिक्षण*
————
बेमेतरा(देवरबीजा)=बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के देवरबीजा एवं साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किरकी मे मुख्य मंत्री रमन सिंह का विकास यात्रा काफिला 5जून को देवरबीजा में स्वागत सभा 04.05बजे से 4:30 तक करीबन आधे घंटे का कायॆक्रम निर्धारित तय हुआ है एवं इसी प्रकार ग्राम पंचायत किरकी में 4:40 से 5 बजे तक स्वागत सभा का कार्यक्रम तय किया गया है ।
जिसे देखते हुवे कार्यक्रम की तैयारी व जगह का निरिक्षण करने हेतु । संसदीय सचिव लाभचन्द बाफना, बेमेतरा जिला कलेक्टर महादेव कावरे,पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र गर्ग,अपर कलेक्टर के एस मांडवी, बेरला एसडीएम,आर पी आंवला,बेरला तहसीलदार उमा राज साजा तहसीलदार अमित श्रीवास्तव,बिजली विभाग के डीई आर बी सिंग,एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के ईई संतोष साहु ,लोक निर्माण विभाग के ईई जाटव,जल संसाधन के खरे,एवं अन्य विभाग के अधिकारी संबंधित पटवारी ,साजा थाना टीआई रामकुमार राणा,देवकर चौकी प्रभारी डी एल सोना ,एवं अन्य अधिकारी व कमॆचारी साथ में थे ।जहा संसदीय सचिव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को घोटमर्रा जैतखाम के पास गड्डा ,कंदई से पदुमसरा तक सड़क जर्जर है जिसको अधिकारियों को निर्देश दिये की जल्दी से जल्द सड़क का संधारण करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को जहा तक बिजली तार नीचे है उसको ऊपर करने के लिए बोले।
किरकी पंचायत भवन देखकर हुए खुश ।किरकी पंचायत के महिला सरपंच श्री संतोषी हनुमत साहु जो पंचायत में विकास कार्य बहुत अच्छा करवाये सब से बड़ी बात महिला होते हुए पुरे काम खुद देखती है ।और किरकी पंचायत सरपंच श्रीसंतोषी हनुमत साहु के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान भी मिला और इस पंचायत में छतीसगढ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पहुंच रहे है पुरे बेमेतरा जिले में किरकी ऐसा पंचायत जो गांव अंदर है वहा मुख्यमंत्री जा रहे है ।बाकी जगह मेन रोड होते हुए जायेगें देवरबीजा में खेल मैदान एवं किरकी में पंचायत के पास होगा सभा
मुख्यमंत्री के आने से घोटमर्रा,कंदई,पदुमसरा सड़कका होगा उदधार
संसदीय सचिव के निरीक्षण के दौरान उपस्थित संजीव तिवारी,ज्ञानचंद जैन,विजय कुमार देवांगन सरपंच देवरबीजा,कंदई सरपंच गौवेंद्र पटेल, किरकी सरपंच श्रीमती संतोषी साहु , हनुमत साहु ,फागु साहु ,चिंता राम निषाद सचिव,एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
संसदीय सचिव लाभ चन्द बाफना ने देवरबीजा एवं किरकी के भाजपा कायॆकताॅओ एवं ग्रामवासीयों को आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर जोरदार तरीके से कायॆक्रम को सम्पन करने की अपील किया और कहा की मुख्यमंत्री डा रमन सिंह का इस विकास यात्रा को सफल बनाने हेतु आप सब डटे रहे और देवरबीजा एवं किरकी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों को जानकारी दे ताकि लोगों को मुख्यमंत्री का संदेश  विकास  योजना विकास की बात सीधा पहूचं सके और वे लोग अपने मुखिया की बात सुन सके
——-
संजु जैन देवरबीजा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed