ग्राम घटोली एवं खैरी में मनरेगा कार्य का आकस्मिक निरीक्षण- श्री मति कविता साहू – जिला पंचायत अध्यक्ष…
*ग्राम घटोली एवं खैरी में की मनरेगा कार्य की आकस्मिक निरीक्षणः- श्रीमती कविता साहू जि.प.अ.*
*चल रहें कार्य के साथ ग्रामीणों के सहयोग से गांव के निस्तारी हेतु डबरी निर्माण*
बेमेतरा 12 मई 2018 :- चल रहे मनरेगा कार्य के तहत् नवागढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत घटोली एवं ग्राम खैरी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कांति देवादास चतुर्वेदी ने औचक निरीक्षण के साथ ग्रामीणों के बीच जाकर मनरेगा कार्य सहित अन्य कार्य की जानकारी ली। साथ में तकनीकी सहायक श्री रोहित निषाद, घटोली के रोजगार सहायक भागीरथी ध्रुव, हेमंत चेलक, दुरदेशी साहू, संतराम ध्रुव, छगन निषाद, रज्जु लाल यादव उपस्थित थें। ग्राम पंचायत घटोली में17 लाख राशि की स्वीकृति से चबुतरा से महामाया मंदिर तक मिट्टी सड़क कार्य चल रहे है। जिला पंचायतअध्यक्ष श्रीमती कविता साहू एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कांति देवादास चतुर्वेदी ने ग्रामीणों की बातों का ध्यान से सुनी ग्रामीणों ने बताया कि चल रहे कार्य के साथ ही सड़क निर्माण के साथ कार्यरत ग्रामवासियों के सहयोग से गांव के निस्तारी के लिए डबरी निर्माण कार्य की जा रहीं है, जिसके लिए श्री कविता साहू एवं श्रीकांति देवादास चतुर्वेदी ने ग्रामवासियों को सराहनीय कार्य करने की बातें कही। इसी प्रकार ग्राम खैरी में 10लाख की राशि से गनपत के खेत के पास तालाब गहरीकरण कार्य चल रहें है। निरीक्षण में ग्रामीणों ने वर्ष 2016-17 की स्कूल के पास तालाब गहरीकण की राशि की भूगतान कराने की मांग की। इस अवसर पर ग्राम खैरी में सरपंच रामाधर ध्रुव, तिरथ, शत्रुहन दिवकर, कुंवर सिंह, अर्जन ध्रुव, सरोज यादव, लक्ष्मी साहू, चैतराम साहू,कैलाश साहू, संतराम ध्रुव, धनिराम साहू, रामू निषाद सहित ग्रामवासी उपस्थित थें।