केशडबरी में राशन दुकान निरस्त अटैच में चल रही है दुकान…

0
Spread the love
  1. देवरबीजा
    केशडबरी के राशन दुकान निरस्त अभी अटैच में कोदवा वाले को दिया गया
    ————————————————-
    1=ग्रामीणों को राशन नही बांटा, कलेक्टर के निरीक्षण में मिली दुकान बंद,
    2=जांच में शिकायत सही मिली दुकान निरस्त शिकायत पर जांच में पहुंचे अधिकारी ने 17 ग्रामीणों का लिया बयान
    3=कोदवा के नीता महिला स्व-सहायता समूह को दिया गया
    ———–
    बेमेतरा (देवरबीजा) = बेरला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केशडबरी में सूचना के अधिकार के तहत राशन के धांधली का खुलासा हुआ था मृत व्यक्ति यों ,बाहरी व्यक्तियों एवं केशडबरी के सहायक ग्राम बोतका के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में राशन नही मिलने का शिकायत किये थे इन सभी मामलो में जांच में आये खाद्य अधिकारीयों को सही पाया गया
    राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत सही पाएं जाने पर बेरला ब्लाक के ग्राम केशडबरी में संचालित राशन दुकान को निरस्त कर दिया गया है। केशडबरी राशन दुकान को पास के कोदवा के नीता महिला स्व-सहायता समूह में अटैच किया गया है।
    जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा के अनुसार कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम बोतका के ग्रामीणों ने अप्रैल माह का राशन नही मिलने की शिकायत की थी। कलेक्टर महादेव कावरे के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक एनएस ठाकुर को जांच के लिए केशडबरी राशन दुकान भेजा गया। यहां जांच अधिकारी के पहुंचने पर राशन दुकान बंद मिली। जांच अधिकारी ने बताया की ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर कावरे राशन दुकान के निरीक्षण पर पहुंचे थे,जहां दुकान बंद मिली। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए खाद्य विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
    17 ग्रामीणों का लिया गया बयान, कहा नही मिला राशन जांच में पहुंचे अधिकारी को ग्रामीणों ने बताया की सेल्समैन द्वारा महीनों राशन नही दिया जाता। आबंटन नही होने का हवाला देकर ग्रामीणों को लौटा दिया जाता है।
    हितग्राही सेनबती, जनार्दन ठाकुर, गीता, दुल्ली बाई, केदार,रमशीला, अमृत, हिरौंदी, महादेव, रामकली, यशोदा सहित 17 हितग्राहियों का बयान लिया गया। विभाग से आबंटन जारी होने के बावजूद हितग्राहियों को राशन नही दिया गया।
    आनलाईन एण्ट्री,पर सामग्री वितरण नही
    जांच अधिकारी ने बताया कि राशन दुकान नियमित रूप से नही खुलने की शिकायत मिली थी। माह में कुछ दिन ही दुकान खुलता है, परिणाम स्वरूप हितग्राही राशन का उठाव नही कर पाते। टेबलेट में राशन वितरण की आनलाईन एण्ट्री दिखाई जा रही है, लेकिन हितग्राहियों को राशन नही मिला है।
    ऐसे में संचालनकर्ता जय महालक्ष्मी महिला समूह प्रमुख व सेल्समैंन बीडी मानिकपुरी के खिलाफ छग सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत प्रकरण बनाकर कार्रवाई के लिए एसडीएम को भेजा गया है।
    ———-
    संजु जैन देवरबीजा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed