जंगली हाथियों में सेंट्रल इंडिया का प्रथम बार किया गया सेटेलाइटकालरिंग का सफलता पूर्वक सम्पादन…
ऑपरेशन बहरदेव मई 2018 सफल। आज दिनांक 12 मई 2018। जंगली हाथी में सेंट्रल इंडिया का प्रथम बार किया गया सॅटॅलाइटकालरिंग का सफलता पूर्वक सम्पादन । डॉ जय किशोर जड़िया पशुचिकित्सक नन्दन वन रायपुर ने किया। डॉ बिवास,साइंटिस्ट , श्रीलक्ष्मीनारायण, श्री अंकित भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून ने पूरी प्रोसेस में तकनीकी मार्गदर्शन दिया। शिवमोहन एवम कर्मा महावत ने एनिमल को बेहोश होने के बाद हैंडल किया। अनामलाई टाइगर रिजर्व टॉप स्लिप तमिलनाडु के श्री बोमेन पिता श्री मारन, श्री ज्ञानप्रकाश पिता श्री मारन दोनों भाइयों ने हाथी पर चढ़कर बेल्ट टाइट किया एवम श्री सूर्या पिता श्री लक्ष्मण अनामलाई ने इन दोनों भाइयो को मदद किया। टीम के सभी सदस्यो ने पूर्ण दक्षता से कार्य किया। कार्य आबटन के अनुरूप कार्य हुआ। श्री बोमेन, श्री ज्ञानप्रकाश ,श्री सूर्या, प्रत्येक को 5100/- का नगद इनाम। श्री शिवमोहन एवम करमा महावत छत्तीसगढ़ प्रत्येक को 2100/-नगद इनाम । भारतीय वन्य जीव संस्थान के जाने माने वैज्ञानिक श्री बिवास, श्री लक्ष्मीनारायण,श्री अंकित की वैज्ञानिक क्षमता तथा डॉ जड़िया का आत्म विश्वास से यह चुनोति पूर्ण कार्य जो सेंट्रल इंडिया में अपने प्रकार का प्रथम कार्य पूर्ण हुआ। इसके लिए सभी बधाइयां।इस ऑपरेशन में डॉ आर.के. सिंह मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक – प्रधान मुख्य वन सरक्षक के मार्गदर्शन लेकर कार्य को सफ़ल बनाया गया। श्री मनोज कुमार जायसवांल, मूल चंद राम वन रक्षक, पुनीत कुमार सिंह, रामानन्द यादव वन रक्षक, पिलातुस पैड़ी वन रक्षक , राम प्रताप राही जेठूराम फायर वाचर- बलरामपुर वन मण्डल को प्रशस्ति पत्र दिया जाने का निर्णय। सरपंच बच्चू कौशिक, वन प्रबन्धन समिति अध्यक्ष श्री नन्दलाल को प्रशस्ति पत्र दिया जावेगा ।
शिवशंकर सोनपिपरे…