विकास यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आईजी जीपी सिंह ने ली आवश्यक बैठक…
यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आईजी जीपी सिंह ने ली आवश्यक बैठक।
राज्य शासन की ‘विकास यात्रा’ को ध्यान में रखते हुये जी.पी. सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज द्वारा दिनांक 11.05.2018 को अपने कार्यालय में रेंज अधीन समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई। बैठक में जीपी सिंह द्वारा बताया गया कि राज्य शासन द्वारा अपनी नीतियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा एवं समुचित मानिटरिंग के उद्देश्य से दो चरणों में विकास यात्रा का आयोजन किया जाना है। इस यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विकास यात्रा मार्ग में छोटे स्थानों पर ‘लघु सभाओं’ एवं बड़े स्थानों पर ‘आम सभाओं’ को संबोधित किया जायेगा।विकास यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले गांवों-कस्बों में किसान समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर विभिन्न स्वैच्छिक/सामाजिक संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन की संभावना है। यह भी सूचना है कि पत्थरगढ़ी को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा विकास यात्रा का विरोध किया जा सकता है। इस परिप्रेक्ष्य में सुदृढ़ पुलिस बंदोबस्त लगाने का निर्देश पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है ताकि विकास यात्रा निर्विध्न संपन्न हो सके एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की नीतियों एवं उपलब्धियों की जानकारी पहुंच सके। जीपी सिंह द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि आम तौर पर जनता द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय होने, जुंआ, सटटा होने एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध सार्थक कार्यवाही नहीं होने की शिकायत की जाती है, इसलिए अभियान चलाकर इस तरह के शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। इसके अलावा क्षेत्र की लंबित शिकायतों एवं अपराधों के नियंत्रणों पर भी जोर दिया गया। जीपी सिंह द्वारा बताया गया कि विकास यात्रा की सुरक्षा हेतु रेंज स्तर पर पुलिस की विशेष टीमें तैयार की जायेगी जिसे विशेष प्रशिक्षण दिया जाकर कर एक सुनियोजित योजना के तहत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। यह टीम दुर्ग रेंज के समस्त जिलों में जहां पर विकास यात्रा गुजरेगी, जाकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी साथ-ही-साथ पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देशित किया गया कि जिलाधीश व आयोजकों के प्रमुख के साथ मीटिंग कर यात्रा मार्ग, सभा स्थल, स्वागत स्थल सहित संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा सुनिश्चित कर ली जाये। पुलिस अधीक्षकों को रेंज महानिरीक्षक द्वारा विशेष तौर पर विकास यात्रा में शामिल वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं सुरक्षित पार्किंग तथा पेट्रोल/डीजल की उपलब्धता, सुरक्षा बलों के आवास व भोजन, मुख्यमंत्री व काफिले में शामिल लोगों के विश्राम व भोजन आदि की पुख्ता व्यवस्था जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं आयोजकों से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सुदीप्तो चटर्जी…..