Spread the love

ग्रामीणों के लिए लाभकारी रहा कंडरका शिविर
कलेक्टर हुए आम लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू

बेमेतरा 11 मई 2018:- आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से जिले के सूदुरवर्ती ग्राम कंडरका (ब्लाॅक- बेरला) में आज शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर ग्रामीणों के लिए लाभकारी रहा। शिविर में प्राप्त कुल 76 आवेदनों में से 70 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया है। शेष आवेदनों के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। क्षेत्रीय विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल, कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आम नागरिकों की समस्याओं से रू-ब-रू होकर उनके उचित निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में जिले के विभागीय अधिकारियों ने मंच पर आकर अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देकर इसका लाभ उठाने की अपील की। इनमें प्रमुख रूप से कृषि, श्रम, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, मछली पालन, खाद्य, आदिम जाति, स्वास्थ्य प्रमुख रूप से शामिल है। विधायक ने कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण कंडरका हाईस्कूल के छात्र भूपेन्द्र निषाद को सम्मानित किया।

क्षेत्रीय विधायक श्री चंदेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी आप लोगों की समस्याओं के निदान के लिए यहां उपस्थित हुए हैं। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के नेतृत्व में पिछले साढे़ चैदह वर्षाें के दौरान आम जनता की बधाई के लिए अनेक सरकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्होंने नागरिकों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया। डाॅ. रमन सिंह कल दंतेवाड़ा जिले से प्रदेशव्यापी विकास यात्रा की शुरूआत करने जा रहे है।
कलेक्टर श्री कावरे ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इसके पहले लोक सुराज अभियान एवं ग्राम स्वराज अभियान के जरिए लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न विकासखंडों में हर माह दो-दो शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिलाधीश ने अधिकारियों को ताकिद किया कि वे आम लोगों की समस्याओं के निराकरण में संवेदनशील होकर कार्य करें। कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बेरला विकासखंड के अंतर्गत 11 हजार 786 किसानों को 20 करोड़ 66 लाख की राशि बैंक खातें में अंतरित करने की कार्यवाही की जा रही है।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां का वितरण किया गया। शिविर में कृषि विभाग द्वारा ग्राम भिंभौरी निवासी ललित कुमार सिन्हा को विधायक द्वारा स्प्रेयर पंप का वितरण किया गया।  इस अवसर पर जनपद पंचायत बेरला के उपाध्यक्ष श्री रविशंकर आडिल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमति संध्या परगनिहा, एस.डी.एम. श्री आर.पी. आंचला, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. डाॅ. अनिता जैन, तहसीलदार सुश्री उमाराज, सरपंच ग्राम पंचायत कंडरका श्री शंकर यदु, सर्व जिला प्रमुख अधिकारी सहित अंचल के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

आशीष कंठले की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed