कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला भवन का आकस्मिक निरीक्षण…
कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन शासकीय पाॅलिटेक्निक बेरला के भवन का आकस्मिक निरीक्षण
बेमेतरा 11 मई 2018:- आने वाले समय में बेेमेतरा जिले के युवाओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलने लगेगा। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जिले के तहसील एवं ब्लाॅक मुख्यालय – बेरला में निर्माणाधीन शासकीय पाॅलिटेक्निक भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। राज्य शासन द्वारा इसके निर्माण के लिए 9 करोड़ 11 लाख रूपए की धनराशि मंजूर की गई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि दिसम्बर 2018 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने बिजली, वायरिंग का कार्य साथ-साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके प्रारंभ में कलेक्टर ने निर्माणाधीन शासकीय हाईस्कूल हरदी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके लिए 73 लाख 73 हजार रूपए मंजूर किए गए है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…