ग्राम मजगांव (सलधा) की बाहरवीं की छात्रा ने 94 अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल…

0
Spread the love

ग्राम मजगांव(सलधा) की छात्रा बारहवीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम
————
1=साफ्ट इंजीनियर बनना चाहती है कु.पूजा वर्मा
2=वरिष्ठ शिक्षक टी आर साहु के द्वारा 21 हजार सहयोग राशि देने का घोषणा
—-
बेमेतरा(देवरबीजा)=बेरला ब्लाॅक के ग्राम पंचायत सलधा में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कु.पुजा वर्मा जो सलधा के सहायक ग्राम मजगांव की है जो सलधा स्कूल में पढ़ती हैजो 12 वीं क्लास की छात्रा ने छतीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बेमेतरा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की है ।इस उपलब्धि से सलधा मजगांव में खुशी का माहौल रहा ।
पहली बार है जो सलधा स्कूल के बच्चे बेमेतरा जिले प्रथम स्थान हासिल की है ।पूजा वर्मा
जब कु.पुजा वर्मा अपने दादा दादी के साथ मजगांव में रहती है इनके पिता और माता रायपुर में रहते है वहां काम करते है ।दादा खेती किसानी करते है ।बारहवीं में इतना अच्छा अंक प्राप्त किये तो क्या बनना चाहते हो तो बोली की मे साफ्ट इंजीनियर और आगे बताई की आज जो प्रथम स्थान आई हु तो मेरे दादा दादी , पापा मम्मी एव मेरे गुरू टी आर साहु सर जो सलधा में थे तो हमेशा पढाई के लिए बोलते आज सर के आशीर्वाद से प्राप्त की हु और मे आगे पढकर साफ्ट इंजीनियर बनना चाहती हु
वरिष्ठ शिक्षक टी आर साहु ने बताया की पूजा वर्मा हमेशा पढाई में आगे रही है आज बहुत खुशी की बात है सलधा स्कूल एवं पुरे स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओ का नाम रौशन की है ।उज्जवल भविष्य की कामना करता हु और श्री साहु ने आगे बताया की स्कुल में अभी कुछ भी कार्यक्रम हो गया उसमें पुजा साहु को सहयोग राशि 21 हजार दुंगा
ग्राम पंचायत सलधा सरपंच सहदेव साहु ने बधाई दिये और कहा की आज गर्व की बात है पुरे बेमेतरा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करके गांव के नाम रोशन किये ।सरपंच साहु नेआगे कहा कि आज सलधा का स्कूल में पढाई लिखाई टी आर साहु के कारण हैजोअच्छा से हो रहे है ।सलधा स्कूल से देवरबीजा चले गये है लेकिन रोज दो क्लास लेने के लिए आते है
पुजा वर्मा के निवास मजगांव में बधाई देने के लिए वरिष्ठ शिक्षक टीआर साहु ,सरपंच सहदेव,जनपद प्रतिनिधि गौरी शंकर शर्मा,प्रवीण शर्मा संजु जैन (पत्रकार)एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई दिये

संजु जैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed