ग्राम पंचायत भेंडरवानी में दूषित पानी पीने सर एक ही घर के 8 बीमार…

0
Spread the love

ग्राम पंचायत भेंडरवानी में दूषित पानी पीने से 8 लोग बिमार एक ही घर परिवार के

1=साजा जनपद पंचायत सदस्य के परिवार
2= सूचना मिलने पर साजा बीएमओ डा .वर्मा अपने टीम के साथ तत्काल पहुंचे
3= क्लोरीन टेबलेट एवं पाउडर वितरण किये
5=कुएं के पानी का सैपल लाया गया
6=कुएँ के पानी पीने के लिए किये मना

बेमेतरा(साजा) साजा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत भेंडरवानी में उल्टी दस्त होने का मामला सामने आया है।साजा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से बीमार होने का मामलाऔर आ चुका है डाक्टर की टीम ने समझाया भी लेकिन डा.के बातों को कोई ध्यान नही देते है इस लेकिन परेशानी उठाना पड़ता है
ऐसी एक मामला ग्राम पंचायत भेंडरवानी का है जहां साजा जनपद पंचायत सदस्य भुवन पटेल के परिवार के ही है।गांव के कुएँ में लगे बोर के पानी पीने से 8 लोगों का उल्टी दस्त हुआ
सूचना मिलने पर साजा बीएमओ डा.अश्वनी वर्मा अपने पुरे टीम लेकर और हास्पीटल के दो एम्बुलेंस लेकर गांव पहुंचें
जहा 8 लोग बिमार हुए जहाँ तीन मरीज पुष्पा वर्मा,निशा वर्मा,लक्ष्मी वर्मा को साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये और 5 मरीज श्रीमती भुनेश्वरी,जगतारण सिंह वर्मा,.कु हर्षिता वर्मा,श्रीमती संगीता वर्मा
5.श्याम वर्मा सभी थानखम्हरिया में भर्ती किये थे ।और डाक्टरों की टीम गांवों कैम्प लगा कर समझाईश दिये की कुएं के पानी नही पीना है ।और क्लोरिन का टैबलेट दिये पानी सुधिकरण के लिए और बीलिचिंग पाउडर दिये छिड़काव के लिए और एक बाटल पानी लिए लैब भेजने के लिए

ग्राम भेंडरवानी दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त की घटना क्षेत्रीय विधायक लाभचंद बाफना को जानकारी मिला तो तत्काल जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवम बी एम ओ वर्मा जी के टेलीफ़ोन पर चर्चा कर जानकारी लिया जिसमे डॉ. के बताए अनुसार सभी मरीजो की स्थिति सामान्य है ,और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम लगाने निर्देशित किये

इस संबंधमें साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डा.अश्वनी वर्मा ने कहा की 10 मई को कुएं के पानी पीने से एक ही परिवार के 8 लोगों को उल्टी दस्त होने लगा जिससे तत्काल टीम रवाना किये और मरीजों को साजा और थानखम्हरिया हास्पीटल में भर्ती किये है ।11 मई को भी गांव में टीम गये थे और 8 मरीज है जिसको एक दो तीन में छुट्टी दे दिया जायेगा

संजु जैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed