12 मई को आनापानसति ध्यान का निःशुल्क सत्र…
12 मई को आनापानसति ध्यान का निःशुल्क सत्र ।
पिरामिड स्पिरिचुअल साइंस अकादमी द्वारा 12 मई को निःशुल्क ध्यान सत्र का आयोजन कचहरी चौक, बालाश्रम परिसर के पास स्थित कैलाश ध्यान केंद्र में शाम 6 बजे आयोजित किया गया है। मास्टर हृदयेश इस निःशुल्क ध्यान सत्र में उपस्थित प्रत्येक को ध्यानाभ्यास करवाएंगे साथ ही ध्यान हमारे जीवन मे क्यों महत्त्वपूर्ण है उसकी जानकारी देंगे साथ ही रोजाना ध्यानाभ्यास से नाड़ी तंत्र को क्या फायदा होता है और किस तरह व्यक्ति स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं इस पर प्रकाश डालेंगे। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ पिरामिड स्पिरिचुअल साइंस अकादमी के सचिव रमेश शर्मा ने दी।
सुदीप्तो चटर्जी …