ग्राम नवागांव, ढाबा, हरदी में मनरेगा कार्य की आकस्मिक निरीक्षण:- श्री मति कविता साहू जिला पंचयात अध्यक्ष…

0
Spread the love

*ग्राम नवागांव, ढाबा, हरदी में की मनरेगा कार्य की आकस्मिक निरीक्षणः- श्रीमती कविता साहू जि.प.अ.*

*मनरेगा कार्य में ग्रामीण मजदूर लोग ले रहे है रूझानः- अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा*

बेमेतरा 10 मई 2018 :- मनरेगा के तहत् बेरला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लावातरा (ढा) के आश्रित ग्राम नवागांव, ढाबा और ग्राम हरदी में मनरेगा कार्य की आकस्मिक निरीक्षण की। निरीक्षण में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लिखेश्वरी धीवर, तकनीकी सहायक श्री दिग्विजय यादव थें। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत लावातरा (ढा) के आश्रित ग्राम नवागांव में 10 लाख 58 हजार की राशि से 311 कार्यरत मजदूर पुराना तालाब गहरीकरण, ग्राम ढाबा में 8 लाख 54 हजार की राशि से 223 कार्यरत मजदूर सरार गहरीकरण तथा ग्राम हरदी में 8 लाख 59 हजार की राशि से 186 कार्यरत मजदूर हरदी बस्ती से पिरदा भाठा पहुंच मार्ग तथा लभगभ 11 लाख राशि से मंझला घरसा की कार्य चल रहें है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ने ग्राम ढाबा में ग्रामीण मजदूर लोगो के अनुसार अधिक से अधिक दिनों तक मनरेगा कार्यों की मांग की तथा मनरेगा कार्य में रूचि ले रहे है। जिसके अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष ने मांग के अनुसार कार्य स्थल पर मनरेगा कार्य की अवधि बढ़ाने दूरभाष से सम्पर्क कर कलेक्टर से चर्चा की और आवश्यकतानुसार सौ दिन से बढ़ाकर डेढ सौ दिन की जायेगी कहा गया, जिससे कार्यरत् मजदूर लोग मनरेगा कार्य पच्चास दिन अधिक मिलने से प्रसन्न व्यक्त की। इसी प्रकार ग्राम हरदी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लिखेश्वरी धीवर ने लोगों की बातों को प्राथमिकता देते हुए ध्यान से सुनी। साथ ही ग्राम नवागांव में महेश्वर, पंचराम, तिजउ, सुरेन्द्र, लखन, आत्माराम, रेखाबाई, खेमिन, रंजनी, जितेन्द्र सहित अन्य कार्यरत् मजदूरों ने वर्ष 2016-17 मनरेगा कार्य नया तालाब गहरीकरण की मजदूरी राशि दिलाने की मांग की। इसी प्रकार उल्फी पति राजकुमार, मिलापा कुर्रे, थनवरिन, दयाबाई, सुमन, गिरजा बाई, शकुन, सरिता सहित अन्य लोगों ने शौचालय निर्माण की राशि दिलाने की मांग भी की। ग्राम नवागांव में पंचराम कुर्रे, हिरादास कुर्रे, आनंदराम देशलहरे, सुरेन्द्र देशलहरे, आत्मा देशलहरे, खम्हन, महेश्वर चतुर्वेदी, चंद्रभूषण कुर्रे, तथा ग्राम ढाबा में रोजगार सहायक चन्द्रमणी वर्मा, किशोर दुबे, राधेश्याम बंजारे, बिरेन्द्र निषाद, दौलत यादव, नरोत्तम निषाद, संतराम वर्मा, लखन बंजारे, भारत लाल धृतलहरे, शिवकुमार निषाद, तथा ग्राम हरदी में से सरपंच प्रतिनिधि संतकुमार जांगड़े, रोजगार सहायक लक्ष्मी मण्डावी, नंदकुमार साहू, हिरेश वर्मा, सुमित्रा पाल, रामबाई, दिनदयाल साहू, खुमान यादव, प्रभुदास जांगड़े, खुमान सिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यरत् मजदूर एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed