मंदिर बचाओ आंदोलनम का उत्तराखंड के बुद्धिजीवियों ने दिया समर्थन…
मंदिर बचाओ आन्दोलनम का उत्तराखंड के बुद्धिजीवियों ने दिया समर्थन।
काशी में बन रहे विश्वनाथ कॉरिडोर के विरोध मे स्वामी अभिमुक्तेशस्वरानंद सरस्वती की अगुवाई मे चलाए जा रहे अन्दोलम का उत्तराखंड के बुद्धिजीवियों ने समर्थन किया है। इसमें मांग की गई है कि आंदोलनकारियों द्वारा सरकार के समक्ष रखी गई सात मांगों पर त्वरित विचार किया जाय। काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर प्राचीन एवं ऐतिहासिक महत्व के मंदिर और धरोहरों को तोड़ा जा रहा है। इसके विरोध में कशी में संत आंदोलनरत है। इसी परिपेक्ष मे यहाँ आयोजित बैठक मे लोगो ने कॉरिडोर योजना पर पुनर्विचार करने की मांग उत्तरप्रदेश के संवेदनशील सरकार से की है। भागवत कथा वाचक आचार्य लोकेश ने कहा कि स्वामी अविमुकेश्वरानंद सरस्वती की अगुवाई मे चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन हम करते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों को तोड़ा जाना सनातन धर्म पर हमला है। इस अवसर पर मोहन शास्त्री, गजेंद्र, संजय शास्त्री,उमेश उनियाल अदि उपस्थित थे।
सुदीप्तो चटर्जी की रिपोर्ट…